प्रयागराज. उमेश पाल शूटआउट केस में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है. शुक्रवार देर रात प्रयागराज पुलिस की तरफ से इनाम की राशि दोगुनी कर दी गई है. बता दें कि पुलिस की कई टीमें शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.
UP PCS 2022 का रिजल्ट घोषित, टॉप 10 में 8 लड़कियों ने मारी बाजी, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर
बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस में शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी हैं. उनकी तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल की गई थी, लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया था. पुलिस का कहना है कि उमेश पाल शूटआउट काण्ड को अंजाम देने में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद की अहम भूमिका थी. दोनों ने ही शूटआउट को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया था.