नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक ऐसे हत्याकांड को अंजाम दिया गया, जिससे लोग किसी की मदद करने से पहले हजार बार सोचेंगें। करोल बाग में मंगलवार रात ढाबे के पास खाना खा रहे रिक्शा चालक मुन्ना ने खाना मांगने पर फिरोज खान को भी रोटी-सब्जी दे दी, लेकिन दोबारा मांगने पर मुन्ना ने कहा कि अब खाना नहीं है। इससे नाराज फिरोज ने उसके पेट में तीन बार चाकू घोंप दिया। अधिक खून बहने पर उसकी मौत हो गई।
CCTV फुटेज की मदद से फिरोज खान गिरफ्तार
मुन्ना मध्य प्रदेश के भिंड जिले के राठियापुरा गांव के रहने वाले थे। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया। वह यूपी के आगरा जिले का रहने वाला है। गिरफ्तारी के समय वह एक पार्क में सो रहा था।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रात करीब 10:20 बजे कंट्रोल रूम को काल मिली कि बीडनपुरा में गली-35 पर खून से लथपथ शख्स पड़ा है। पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ा-लिखा नहीं है आरोपित
चश्मदीद गवाह लखन ने पुलिस को बताया कि बीती रात खाना खाते वक्त फिरोज के एक और रोटी मांगने पर मुन्ना ने मना कर दिया था। इससे नाराज फिरोज ने चिल्लाना शुरू कर दिया और दोनों में हाथापाई हुई। फिरोज ने चाकू निकालकर मुन्ना के पेट में तीन वार किए थे। जांच में पता चला कि फिरोज पढ़ा-लिखा नहीं है। शराब पीने के कारण परिवार ने घर से निकाल दिया है।