Home Breaking News गाजियाबाद में 25 लाख रुपयों से भरा बैग लौटाने पहुंचा रिक्शाचालक, कायम की ईमानदारी की मिसाल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में 25 लाख रुपयों से भरा बैग लौटाने पहुंचा रिक्शाचालक, कायम की ईमानदारी की मिसाल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में एक रिक्शा चालक ने ईमानदारी कि मिसाल पेश की है. रिक्शा चालक ने 25 लाख रुपये की नकदी से भरा बैग पुलिस को सौंपा है. रिक्शा चालक का नाम आस मोहम्मद है. वह मोदीनगर के किदवई नगर कॉलोनी में पत्नी हनीफा और तीन बेटों और एक बेटी के साथ रहते हैं. मंगलवार सुबह रिक्शा चालक आस मोहम्मद को एक लावारिस बैग तिबड़ा मार्ग स्थित रजवाहे के पास मिला. इस बैग में 500-500 की गड्डियां भरी हुईं थीं. यह देख रिक्शा चलक दंग रह गया. उसने यह जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इस ईमानदारी को लेकर सम्मानित किया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस नोटों के बैग के बारे में पुलिस ने छानबीन की. आखिर ये लाखों रुपये किसके हैं? पुलिस को अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है कि आखिर ये नोटों से भरा बैग किसका है? बैग में लाखों के नोट देख एसएसआई ने तत्काल सूचना एसएचओ भानूप्रताप सिंह को दी. पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें 500-500 की गड्डियां भरी हुईं थीं. पुलिसकर्मी उस बैग को पास के ही एक बैंक में ले गए. जहां बैंक कर्मियों ने मशीन से उन नोटों को गिना. इस दौरान पता चला कि बैग में 25 लाख रुपये के कैश हैं.

Aaj Ka Panchang 8 February 2023: आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

अभी तक नहीं आया कोई दावेदार सामने

25 लाख रुपये का बैग पुलिस को देकर आस मोहम्मद मोदीनगर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. वह शहर के लिए बेहद खास व्यक्ति बन गए हैं. लोग सोशल मीडिया में रिक्शा चालक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, अभी पुलिस ने बताया कि इतनी मोटी रकम को लेकर अभी कोई दावेदार सामने नहीं आया है.

See also  जुमें की नमाज से पहले पूरे यूपी में हाई अलर्ट, ड्रोन से होगी निगरानी

जश्न फायरिंग में गोली लगने से महिला घायल

वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में शादी समारोह में ‘घुड़चढ़ी’ के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनी गौतम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में छह नामजद और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है.

सीओ ने बताया कि घायल महिला की पहचान सविता देवी (40) के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस सोमवार रात हुई घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...