Home Breaking News रिकी पोंटिंग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल
Breaking Newsखेल

रिकी पोंटिंग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल

Share
Share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. 8 टीमों वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की. दोनों दिग्गजों ने बताया कि कौन-कौन सी टीमें टूर्नामेंट का फाइनल खेल सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि दिग्गजों ने किसका-किसका नाम लिया.

आईसीसी रिव्यू के एपिसोड पर बात करते हुए रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया. वहीं रवि शास्त्री ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को अन्य सेमीफाइनलिस्ट के रूप में चुना.

रिकी पोंटिंग ने कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया से आगे जा पाना मुश्किल है. अभी दोनों देशों में खिलाड़ियों की क्वॉलिटी के बारे में सोचें और आप हाल के इतिहास में पीछे मुड़कर देखें जब ये बड़े फाइनल और बड़े आईसीसी आयोजन हुए हैं और निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं न कहीं मौजूद हैं.”

19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे 2023 वर्ल्ड कप फाइनल 

गौरतलब है कि भारत की सरजमीं पर खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कौन-कौन सी टीमें पहुंचती हैं.

See also  संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा- टेररिस्टों को ‘खराब या अच्छे’ में बांटना तुरंत बंद हो
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...