Home Breaking News इतना एटीट्यूड किस बात का भाई… रियान पराग ने फेंक दिया ग्राउंड स्टाफ का फोन, लोगों ने लगा दी क्लास
Breaking Newsखेल

इतना एटीट्यूड किस बात का भाई… रियान पराग ने फेंक दिया ग्राउंड स्टाफ का फोन, लोगों ने लगा दी क्लास

Share
Share

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में हुआ. राजस्थान टीम के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग गुवाहाटी के ही रहने वाले हैं. मैच के बाद पराग फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए. साथ ही फोटोज के लिए भी पोज कर रहे थे. इस दौरान उनका सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वह ग्राउंड्समैन के साथ सेल्फी ले रहे थे. सेल्फी लेने के बाद उन्होंने फोन ग्राउंड्समैन के हाथ में देने के बजाय हवा में उछाल दिया.

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पराग सेल्फी लेने के बाद ग्राउंड्मैन के फोन को हवा में उछाल देते हैं. हालांकि इससे फोन को कोई नुकसान नहीं हुआ. ग्राउंड्समैन ने फोन कैच कर लिया. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस को पराग का बर्ताव पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा.

एक्स पर चेक्रिस्णासीके नाम के यूजर ने लिखा कि “रियान पराग द्वारा ये कितना बेकार बर्ताव है.” वहीं रोशेश नाम के यूजर ने लिखा कि “जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा.” हेमांगी नाम की यूजन ने लिखा कि “अभी मैंने रियान पराग का सेल्फी लेने के बाद ग्राउंड स्टाफ का फोन हवा में उछालने वाला वीडिया देखा. मतलब ये अपने आप को समझता क्या है! खुद को क्रिकेट का तीस मार खान समझ रखा है.” स्मिथियन एरा नाम के यूजर ने लिखा कि रियान पराग तुमको अभी प्लेयर के रूप में बहुत कुछ सीखना है.”

See also  खुर्जा जाना होगा और आसान, जेवर एयरपोर्ट को सीधे जीटी रोड से जोड़ा जाएगा

राजस्थान को मिली इस सीजन की पहली जीत, पराग पर लगा फाइन

आरआर और सीएसके के बीच रविवार को मुकाबला हुआ. जहां दो मैचों की हार के बाद राजस्थान को इस सीजन की पहली जीत मिली. राजस्थान ने सीएसके को 6 रनों से हराया. इस दौरान पराग पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगा है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी जुर्माना लग चुका है. बीसीसीआई ने इस बार नियमों में बदलाव किया है. पहले स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान पर बैन भी लगता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

घरेलू कलह से हार गई महिला, ग्रेटर नोएडा में मां ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव में एक महिला ने अपने...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा के बहलोलपुर में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से मचा कोहराम

नोएडा। सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में बनी झुग्गियों में शनिवार सुबह...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय में ट्रांस्फोर्मेशनल टीचर अवार्ड का आयोजन

समारोह में देशभर के लगभग 100 शिक्षकों को सम्मानित किया गया ग्रेनो...