Home Breaking News Road Accident in Unnao: आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, स्कार्पियो के उड़े परखच्चे, 5 मौतें, एक घायल की हालत गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Road Accident in Unnao: आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, स्कार्पियो के उड़े परखच्चे, 5 मौतें, एक घायल की हालत गंभीर

Share
Road Accident in Unnao
Share

Road Accident in Unnao: यूपी के उन्नाव में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से फैजाबाद जा रही एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके चलते स्कार्पियो सवार में 6 लोगों में से पांच की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. घधायल शख्स का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. स्कार्पियो सवार सभी लोग अयोध्या के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना बांगरमऊ थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के पास एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके चलते स्कार्पियो में सवार 6 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबित, हादसे में तीन लोगों की ऑन द स्पॉट ही मौत हो गई और दो लोगों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. यह सभी लोग अयोध्या फैजाबाद के निवासी थे.

Road Accident in Unnao: 5 लोगों की मौत

हादसा गुरुवार शाम 6 बजे के आसपास हुआ. सूचना मिलने पर यूपीडा यानी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में 35 साल के वैभव पांडे, 45 साल के मनोज सिंह और 40 साल के अरविंद सिंह की मौके पर मौत हो गई और तीन घायल लोगों को इलाज के लिए पहले बांगरमऊ सीएचसी भेजा गया जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई.

अयोध्या के निवासी थे सभी मृतक

See also  बहू से इस कदर हुआ प्यार, पति को दूर कर सास बनाने लगी समलैंगिक संबंध का दबाव, अभी छिपे हैं और गहरे राज

सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया की इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है और यह सभी अयोध्या के निवासी थे. इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. वह लोग मौके पर पहुंच रहे हैं. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. कार की तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना खतरनाक रहा होगा. हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...