Home Breaking News मंडी के पास सड़क हादसा…कार ने अज्ञात वाहन को मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे; दो की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

मंडी के पास सड़क हादसा…कार ने अज्ञात वाहन को मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे; दो की मौत

Share
Share

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार अलसुबह दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. सभी कार सवार बागेश्वर के बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक ट्रक चालक ने मंडी पुलिस चौकी को सूचना दी कि बरेली रोड तीनपानी मंडी के पास एक स्विफ्ट कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई. जिसमें कुछ व्यक्ति फंसे हुए हैं. चौकी मंडी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और देखा कि कार में तीन लोग फंसे हुए थे. मौके पर फायर कर्मियों को बुलाकर कटर के माध्यम से वाहन को काटकर तीन लोगों को कार से निकाला गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है.

मृतक की पहचान संजीव कुमार चौबे निवासी छती उडेरा बागेश्वर, गौरव जोशी निवासी विलौना बागेश्वर के रूप में हुई है. जबकि हिमांशु कुमार निवासी बागेश्वर गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन कार को टक्कर मारकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची फायर और पुलिस टीम कार को कटर से काटकर घायलों को बाहर निकाला. कार में तीन सवार बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के नैनीताल रोड की है. सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि हादसा किस गाड़ी से हुआ है. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

See also  यूट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी फिरौती, परिवार के एक सदस्य को मारने की दी धमकी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...