Home Breaking News Road Accident: शीरा लदे टैंकर व पिकअप की भिड़ंत, दो की मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

Road Accident: शीरा लदे टैंकर व पिकअप की भिड़ंत, दो की मौत

Share
Road Accident
Share

Road Accident: परीक्षितगढ़-किठौर मार्ग पर ग्राम कैलीरामपुर में गुरुवार दोपहर पशुओं से भरी पिकअप और शीरा ले जा रहे टैंकर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को मेरठ रेफर किया गया है। वहीं, हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया। समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई।

ग्राम गड़ीना थाना फलावदा निवासी पशु व्यापारी महावीर अपने दो पुत्र रितेश, महेश के साथ ग्राम सनौता थाना फलावदा निवासी नसीम उर्फ पंजा की पिकअप से अटसैनी की पैठ से दो भैंस खरीदकर ले जा रहे थे। ग्राम कैलीरामपुर में परीक्षितगढ़ की तरफ से जा रहे शीरे से भरे टैंकर से पिकअप की भिड़ंत हो गई। हादसे में महावीर, रितेश, महेश, नसीम और एक अन्य युवक शाहरूख गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। इस दौरान महावीर और नसीम की मौत हो गई। उधर, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि लोगों को गाड़ी काटकर बाहर निकाला गया। गाड़ी में एक भैंस और कटरे की मौत हो गई जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वाहनों का आवागमन शुरू कराया। वहीं, टैंकर चालक फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।

Road Accident: घायलों को मेडिकल में स्ट्रेचर तक नहीं मिला

गंभीर रूप से घायलों को लेकर पुलिस मेडिकल कालेज पहुंची। सिपाही एसके चौहान सायरन बजाकर तेज गति से जीप लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे ताकि घायलों की जिंदगी बचाई जा सके। दारोगा दीपक जयसवाल किसी तरह से घायलों को संभाले थे। जीप मेडिकल पहुंची, लेकिन वहां बाहर स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं थी। कोई कर्मचारी नहीं था। दारोगा अंदर इमरजेंसी में दौड़े और घायलों को जल्द भर्ती कराने के लिए स्ट्रेचर और कर्मचारी के लिए आग्रह करते रहे, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। करीब 15 मिनट बाद तिपाहिया वाहन कर्मचारी लेकर आया। तब सिपाही और दारोगा ने कर्मचारी के साथ मिलकर घायल को उतरवाया और भर्ती कराने को जूझते रहे। इस दौरान दो अन्य की हालत बेहद गंभीर थी। बताया जा रहा कि उनकी मौत हो गई। दो अन्य को भर्ती कराने में करीब 25 से 30 मिनट लग गए। उनकी सांसें उखड़ गई।

See also  सुसाइड नहीं अमृता पाण्डेय की हुई थी हत्या, भोजपुरी एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...