Home Breaking News अमेठी में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, सड़क हादसे में नौ घायल, तीन गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अमेठी में रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर, सड़क हादसे में नौ घायल, तीन गंभीर

Share
Share

अमेठी। लखनऊ- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार की देर रात लकड़ी से भरी ट्राली में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार नौ लोग घायल हो गए।पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां से तीन लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सुलतानपुर जिले की शाहगंज डिपो की बस लखनऊ जा रही थी। बेचूगढ़ के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में बस में सवार नौ लोग घायल हो गए।  स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सभी के प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। वहीं, मौका पाकर बस ड्राइवर भाग गया।

यह बस यात्री घायलः फैजाबाद खंडासा निवासी राहुल व राजकुमार, कानपुर बिठूर के गोलिश पांडेय,कानपुर के दिलीप कुमार,एमपी सहारनपुर राजपुर निवासी दिनेश व रोशनी,जौनपुर निवासी राकेश,लखनऊ निवासी सूरज नाथ, अमेठी के रोहित घायल हो गए। जिसमें राहुल, राज कुमार व सूरज नाथ की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। इस संबंध में कोतवाल अरुण दिवेदी ने बताया कि रोडवेज बस का ड्राइवर भाग गया है।अभी कोई तहरीर नहीं आई है।शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।

दो ट्रकों की भिड़ंत में तीन घायल, गंभीर: दो ट्रकों की रविवार की सुबह आमने- सामने भिड़ंत हो गई। सुलतानपुर- रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवगंज के पास हुई इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क से गुजर रही दूसरी ट्रक के ड्राइवर की सूचना पर 112 पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर व खलासी को एंबुलेंस से भेटुआ सीएचसी पहुंचाया गया। भीषण टक्कर में दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक पर सवार राधेश्याम पाल सज्जनपुर सुल्तानपुर ,महेंद्र सिंह बस्ती व दिलीप पूरब दुआरा मुंशीगंज गंभीर रूप से घायल हुए। 112 पुलिस ने ट्रक में फंसे ड्राइवर व खलासी को बाहर निकाला । प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालात नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें सुलतानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी मुंशीगंज संदीप राय ने बताया कि क्षतिग्रस्त दोनों ट्रक पुलिस के कब्जे में हैं। अभी तक कोई तरीर नहीं आई है।

See also  शिवपाल सिंह यादव ने प्रसपा का किया पुनर्गठन, 9 प्रकोष्‍ठों के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...