Robbed: चार बदमाशों ने महामाया फ्लाईओवर के पास पिता-पुत्र को लिफ्ट देकर मारपीट करके बंधक बना लिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर पीड़ितों से 1.19 लाख रुपये लूट (Robbed) लिए। फिर गोली मारने की धमकी देकर उनके डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर भी 50 हजार रुपये निकाल लिए। बदमाश वारदात के बाद दोनों को जेवर टोल प्लाजा के पास फेंककर फरार हो गए। पीड़ितों ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने वारदात के छह दिन बाद बुधवार को केस दर्ज किया है।
दिल्ली के मदनपुर खादर निवासी इकरार अली दिल्ली में ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में इकरार ने बताया कि वह 16 सितंबर को वह अपने पिता सोहराब अली के साथ दिल्ली से मैनपुरी जाने के लिए सेक्टर 39 थानाक्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास स्थित बस स्टैंड पर आया था। यहां पर मैनपुरी जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच सुबह करीब पौने आठ बजे उनके पास एक कार आकर रुकी। उसमें चालक सहित चार लोग सवार थे। चालक ने इकरार ने पूछा कि उन्हें कहां जाना है। इस पर पीड़ित ने बताया कि वह मैनपुरी जाएंगे। इस पर आरोपियों ने उन्हें आगरा तक लिफ्ट देने का झांसा देकर कार में बैठा लिया।
आरोप है कि बदमाशों ने नोएडा एक्सप्रेस वे पहुंचते ही दोनों को तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया। उन्होंने पीड़ितों के साथ मारपीट कर उनसे 1.19 लाख रुपये लूट (Robbed) लिए। फिर पीड़ितों के डेबिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर उनके खाते से दो बारी में परी चौक के पास अंसल सोसाइटी स्थित एक एटीएम से दो बारी में 25-25 हजार रुपये निकाल लिए। वारदात के बाद बदमाश उन्हें सुबह करीब साढ़े आठ बजे जेव टोल से कुछ पहले फलेंदा पुल के पास फेंककर फरार हो गए।
जमीन खरीदने के लिए ले जा रहे थे रुपये
पूछताछ में इकरार ने बताया कि उन्होंने गांव में एक जमीन का सौदा किया था। इस जमीन को अपने नाम कराने के लिए गांव में रुपये लेकर जा रहे थे। जमीन खरीदने के लिए पीड़ितों ने अपने परिजनों सहित अन्य लोगों से रुपये उधार भी लिए थे, लेकिन गांव में पहुंचने से पहले ही बदमाश सारे रुपये लूटकर फरार हो गए।
छह दिनों तक थाने घुमाते रही पुलिस
वारदात के बाद पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस पीड़ितों को छह दिनों तक थाने के चक्कर लगवाती रही। आरोप है कि बार बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने व सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।
बंधक बनाकर 8 थाना क्षेत्रों से गुजरे बदमाश
बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम पीड़ितों को कार में बंधक बनाकर जिले के करीब आठ थाना क्षेत्रों में घुमाया। इनमें थाना सेक्टर 39, सेक्टर-49, फेज-2, सूरजपुर, नॉलेज पार्क, बीटा-2, दनकौर और थाना जेवर शामिल है। जबकि पुलिस दावा करती रही है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर पुलिस पीसीआर दिन-रात गश्त करती है। इसके बावजूद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महज चोरी की धारा में केस दर्ज किया गया। जब मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो पुलिस ने एफआईआर में लूट की धारा बढ़ाई।
कार नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश
पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई जगहों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। इसके अलावा पीड़ित ने बदमाशों की कार का नंबर भी मुहैया कराया था। इसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि बदमाशों ने खुद कार में लिफ्ट ली थी। हालांकि उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।