Home Breaking News बदमाश बेखौफ: मुजफ्फरनगर में दो मकानों में डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूटा 16 तौले सोना
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बदमाश बेखौफ: मुजफ्फरनगर में दो मकानों में डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूटा 16 तौले सोना

Share
Share

मुजफ्फरनगर। थाने से चंद कदम दूर स्थित दो घरों में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने स्वजन को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दोनों घरों से लाखों की नगदी व जेवरात लूटकर भाग गए। घटना से लोगों में दहशत हैैं। संदेह के आधार पुलिस ने तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह है मामला

खतौली रोड स्थित नई बस्ती निवासी शाहनजर पुत्र जान मोहम्मद ने बताया कि पिता घर के बराबर में स्थित घेर में सो रहे थे। रात एक बजे 14-15 हथियारबंद नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और हथियारों के बल पर पिता को जगाकर मकान का दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने शाहनजर को गन प्वाइंट पर ले लिया और घर में सो रहे उसके भाई शहजाद, महिलाओं व बच्चों को एक कमरे में बंधक बना लिया। बाकी बदमाशों ने दूसरे कमरों में रखे संदूक, सेफ व अलमारी से 20 तोले सोने व आधा किलो चांदी के जेवर और पांच लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने पड़ोसी यूनुस पुत्र अब्दुल वहीद के घर पर धावा बोल दिया। उनके मकान की दीवार पर सीढ़ी लगाकर बदमाश घर में घुसे और यूनुस उनकी पत्नी रुखसाना, पुत्र शाहजेब, पुत्री शहजादी व अर्जिया को बंधक बना लिया। बदमाश यहां से 40 हजार और लाखों रुपये जेवर लूट कर भाग गए और जाते समय दोनों परिवारों को कमरे में बंद कर गए।

शाहनजर ने बताया कि घर के बराबर में स्थित मस्जिद में उसका मामा इरफान सुबह अजान करने आए तो उन्होंने शोर मचाया। इरफान ने उन्हे बंधनमुक्त कराया और पुलिस सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ शकील अहमद, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और पीडि़तों से पूछताछ की। शाहनजर ने संदेह के आधार पर चरथावल निवासी रिश्तेदार नवाब, वहाब व शाहजाद पुत्रगण अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

See also  भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह

वारदात के दौरान खीर और केले खाए

थाने से चंद दूरी पर बदमाशों ने दो घरों में बेखौफ डाका डाला। दोनों घरों में बदमाश तीन घंटे रहे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। शाहनजर ने बताया कि वारदात के दौरान बदमाशों ने फ्रिज में रखी खीर और केले भी खाए। मुंह खोलने पर गोली मारने की धमकी दी। सभी स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे।

इनका कहना है…

दो मकानों में डकैती की वारदात हुई है। एक पीडि़त ने संदेह के आधार पर तीन भाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है। जल्द वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...