बुलंदशहर। बुलंदशहर के खुर्जा में अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर बाइक सवार दंपती से बदमाशों ने लूटपाट की और विरोध करने पर पति को पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
यह है मामला
खुर्जा क्षेत्र के गांव तालीमपुर निवासी संजीव अपनी पत्नी रानी के साथ बाइक पर सवार होकर गभाना से रविवार रात घर लौट रहे थे। जब वह अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर झमका फ्लाईओवर के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया। जिसके बाद बदमाशों ने महिला से अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमका और छह हजार रुपए की नगदी लूट ली।
बदमाश हो गए फरार
लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने संजीव के साथ तमंचे की बट से मारपीट की। जिससे वह लहूलुहान हो गए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। उधर जानकारी होने पर एकत्र हुए लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुटी है।
कार चालक की हत्या के मामले में दो पर मुकदमा
खुर्जा : कार चालक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तरीनान निवासी राजा कुरैशी ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसके पिता सलीम मारुति वैन कार लेकर मोहल्ला बारादरी टंकी के पास खड़े थे। आरोप है कि इसी दौरान बाइक पर शहजाद उर्फ शेरू निवासी मोहल्ला तरीनान व उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति आया। जिसने उनके पिता सलीम के ऊपर फायरिंग कर दी।
वीडियो भी वायरल हुआ था
गोली लगने से वह लहूलुहान हो गए और जमीन पर गिर गए। जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित राजा ने बताया कि शहजाद उर्फ शेरू का एक वीडियो वायरल हो गया था। जिसके खिलाफ थाना खुर्जा नगर में मुकदमा दर्ज है। वह लगभग एक वर्ष जेल में रहा। इसी बात को लेकर उसे शक था कि उसका वीडियो राजा ने वायरल किया है। आरोप है कि उसी रंजिश के चलते आरोपित ने पीड़ित के पिता की हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित शहजाद उर्फ शेरू को पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।