ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के बीटा 1 सेक्टर में बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर गन पॉइंट पर लिया और जमकर लूटपाट मचाई ।इस दौरान बदमाश घर से लाखों की नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए ।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बीटा 2 थाना क्षेत्र के आई 59 में सोमवार सुबह 4:00 बजे हथियारबंद बदमाशों ने मर्चेंट नेवी के अधिकारी सर्वग्य जैन के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने हथियार के बल पर परिवार को बंधक बना कर डकैती की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश के लिए दो टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी है।
मर्चेंट नेवी के ऑफिसर के यहां हुई डकैती
ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सेक्टर बीटा वन में मर्चेंट नेवी के अधिकारी सर्वग्य जैन के परिवार को बंधक बनाकर घटना को अंजाम देकर बदमाश मोके से फरार हो गए। बदमाश ढाई लाख नगदी, मोबाइल सहित ज्वेलरी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए ।
लूट करने के बाद बदमाश हुए फरार
उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे की घटना है ,जब बदमाशों ने घर में घुसकर दादी ,माँ और बेटे को बंधक बनाया और सभी को गनपॉइंट पर ले लिया।उसके बाद घर मे लूटपाट मचाई और घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
परिवार के तीन लोगों को लिया गन पॉइंट पर
परिवार के लोगों ने बताया कि घटना के समय हम 3 लोग घर मे थे। सर्वग्य जैन रात 2 बजे घर से एयरपोर्ट के लिए निकले थे ।घर पर उनकी माँ,पत्नी और बेटे थे। तभी 6 नकाबपोश घर मे घुस आए और हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया।तीनो को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया।
जल्द खुलासे की कही बात
फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है ।फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुची और जांच पड़ताल की।पुलिस अधिकारी जल्द घटना के खुलासे की बात कह रहे है।