Home Breaking News Robert Sandbrrg से तलाक के बाद, Mia Khalifa ने बॉयफ्रेंड Jhay Cortez को किस कर किया रिलेशनशिप का खुलासा
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Robert Sandbrrg से तलाक के बाद, Mia Khalifa ने बॉयफ्रेंड Jhay Cortez को किस कर किया रिलेशनशिप का खुलासा

Share
Share

नई दिल्लीl अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री मियां खलीफा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जाए कार्टेज के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैl इन तस्वीरों में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को साफ देखा जा सकता हैl इसके अलावा इससे पता चलता है कि मियां खलीफा जाए कार्टेज के प्यार में किस कदर दीवानी हुई हैl मियां खलीफा दरअसल सिंगर जाए कार्टेज को डेट कर रही हैंl दोनों ने इस महीने की शुरुआत में अपने रिश्ते को आधिकारिक कर दिया हैl दोनों ने इंस्टाग्राम पर इस बात की घोषणा की हैl

मियां खलीफा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैंl पहली तस्वीर में दोनों को दिलकश अंदाज में किस करते हुए देखा जा सकता हैl वहीं उन्होंने दो वीडियो भी शेयर किए हैंl इसके अलावा वह खुद की तस्वीरें भी लेती नजर आ रही हैl तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए मियां खलीफा ने लिखा है, ‘आनंद जाए कार्टेज और मैंने फ्लाइट मिस कर दी हैl’

गौरतलब है कि मियां खलीफा ने इसके पहले अपने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग से जुलाई में अलग होने की घोषणा की थीl उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात के बारे में बताया थाl उन्होंने लिखा था, ‘हमने हमारी शादी को सफल बनाने के लिए सारे प्रयास किए लेकिन 1 साल के बावजूद हमें लगता है हमारे रास्ते अलग हैंl’ मियां खलीफा ने यह भी कहा, ‘हम एक दूसरे का हमेशा सम्मान करते रहेंगेl’

मियां खलीफा इंटरनेशनल स्तर पर काफी लोकप्रिय हैंl वह कई मॉडलिंग असाइनमेंट में भी नजर आ चुकी हैl भारत में वह किसान आंदोलन को लेकर चर्चा में थी, जब उन्होंने किसानों के पक्ष में ट्वीट किया थाl हालांकि उनपर यह आरोप भी लगा था कि वह ‘टूलकिट गैंग’ का हिस्सा है और उन्होंने ऐसा करने के लिए काफी पैसा लिया था ताकि वह इस आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जा सकेl इसके लिए मियां खलीफा को जमकर ट्रोल किया गया था।

See also  राघव की बांहों में खोई दिखीं परिणीति, सामने आई पहली तस्वीरें
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...