Home Breaking News दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएट रोहित जावा बने हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए MD-CEO, संजीव मेहता की लेंगे जगह
Breaking Newsव्यापार

दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएट रोहित जावा बने हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए MD-CEO, संजीव मेहता की लेंगे जगह

Share
Share

नई दिल्ली। FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने रोहित जवा को नया प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। रोहित जवा 27 जून, 2023 से एचयूएल में नेतृत्व का प्रभार संभालेगे। वह संजीव मेहता की जगह ले रहे हैं जो 10 साल के कार्यकाल के बाद एचयूएल से सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।

एचयूएल में सीईओ और एमडी होने के अलावा, जवा यूनिलीवर साउथ एशिया में प्रेसिडेंट का पद भी संभालेंगे। उन्होंने 1988 में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में एचयूएल के साथ अपना करियर शुरू किया।

शनि देव की पूजा का बना है योग,पंचांग अनुसार जानें तिथि, नक्षत्र और आज का राहुकाल

कई देशों में काम कर चुके हैं रोहित जवा

भारत के अलावा वह दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में काम कर चुके हैं। वह यूनिलीवर चीन के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने यूनिलीवर चीन का चीफ रहते हुए उसे प्रतिस्पर्धी और लाभदायक संगठन बना दिया। ये अब यूनिलीवर का विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा और लाभकारी व्यवसाय है। वह यूनिलीवर फिलीपींस के अध्यक्ष भी रहे।

एचयूएल ने एक बयान में कहा कि पारंपरिक बाजारों का नेतृत्व करने की रोहित की ताकत और डिजिटल प्रौद्योगिकी और भविष्य के अनुकूल व्यापार मॉडल के साथ जुड़ने की उनकी क्षमता हिंदुस्तान यूनीलीवर को और आगे ले जाएगी।

रोहित की नियुक्ति पर एचयूएल के नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नितिन परांजपे ने कहा कि उन्हें व्यापार परिदृश्य की गहरी समझ है। वह कंपनी को अगले स्तर पर ले जाएंगे।

संजीव मेहता होंगे रिटायर

संजीव मेहता के बाहर जाने पर परांजपे ने कहा कि उन्होंने अपनी दूरदर्शिता के साथ एचयूएल को भविष्य के अनुकूल व्यवसाय बनने के लिए प्रेरित किया है। पिछले साल फिक्की के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने व्यापार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

See also  सड़क सुरक्षा नियमो से जागरूकता के छात्र छात्राओं की हुई प्रतियोगिता - ARTO प्रशासन माला बाजपेई

एचयूएल ने कहा कि संजीव मेहता के कार्यकाल के दौरान एचयूएल ने 50 हजार करोड़ के टर्नओवर के आंकड़े को पार कर लिया और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 17 अरब डॉलर से चार गुना बढ़कर 75 अरब डॉलर हो गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...