Home Breaking News चेन्नई के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां रह गई कमी
Breaking Newsखेल

चेन्नई के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां रह गई कमी

Share
Share

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए आईपीएल के 12वें मैच में चेन्नई से मुंबई को हराया। यह मुंबई की आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी हार है। हार से दुखी रोहित शर्मा ने टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमें अलग चीजों को अपनाने की जरुरत है।

हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “वैसे हम बीच में ही रास्ता भटक गए थे। शुरुआत को भुनाया नहीं, यह अच्छी पिच भी थी। हम बीच के ओवरों में 30-40 रन कम बना पाए थे। उनके स्पिनरों को श्रेय जाना चाहिए, क्‍योंकि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हमें दबाव में रखा और हमने अच्‍छा जवाब भी नहीं दिया था। हमें अलग चीजों को आजमाने की जरूरत है।”

नए खिलाड़ियों को दिया जाना चाहिए मौका

रोहित ने आगे कहा, “आक्रमण करने की जरूरत है। बहादुर बनने की जरूरत है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में युवा हैं। उन्हें कुछ समय देना होगा। इसमें समय लगेगा, लेकिन हमें उनका समर्थन करने और उनकी क्षमता पर पर्याप्त भरोसा दिखाने की जरूरत है। सीनियर लोगों को मेरे साथ बढ़ना होगा। हम आईपीएल के माहौल को जानते हैं। हमें लय हासिल करनी होगी। दो मैचों में सब खत्‍म नहीं हुआ है। अगर आप जीत जाते हैं तो अच्‍छा रहेगा और अगर नहीं तो कुछ और सुधार की जरूरत है।”

आज का पंचांग, 9 April 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज का राहुकाल

जीत का नहीं खुला है खाता

बता दें कि आईपीएल 2023 में मुंबई अभी अपना खाता नहीं खोल पाई है। पहले मैच में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर ने हराया। उसके बाद घर में चेन्नई ने सात विकेट से पिटा। हालांकि, मुंबई वापसी करना जानती है और पहले भी कई सीजन में देखने को मिला है।

See also  रोहित शर्मा को लगी किसकी नजर, लगातार दूसरे मैच में हुआ ऐसा हाल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...