Home Breaking News रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग में बनाया सबसे अधिक गोल का रिकॉर्ड
Breaking Newsखेल

रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग में बनाया सबसे अधिक गोल का रिकॉर्ड

Share
Share

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग (SPL) के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल दागने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उन्होंने बीते सोमवार अल नासर बनाम अल इत्तिहाद मैच में अल नासर के लिए खेलते हुए 2 गोल दागे, जिससे उनके सऊदी प्रो लीग के मौजूदा सीजन में गोल की संख्या 35 हो गई है. इस मुकाबले में अल नासर ने अल इत्तिहाद को 4-2 से मात दी है. रोनाल्डो ने सऊदी प्रो लीग में अब्दुररजाक हमदल्लाह का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, जिन्होंने 2018-2019 सीजन में 34 गोल दागने का रिकॉर्ड कायम किया था.

39 वर्षीय रोनाल्डो ने SPL के मौजूदा सीजन में 31 मैच खेलते हुए सीजन में सबसे ज्यादा गोल (35) दागने की उपलब्धि पाई है. पुर्तगाली फुटबॉल स्टार इसके अलावा दुनिया के चार देशों में चार लीग में खेलते हुए किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने यह रिकॉर्ड हासिल करने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “मैं रिकॉर्ड का पीछा नहीं करता, बल्कि रिकॉर्ड मेरा पीछा करते हैं.” अल-नासर बनाम अल-इत्तिहाद मुकाबला इस कारण भी चर्चा का विषय बना क्योंकि फैंस मैदान में मेसी नाम के नारे लगा रहे थे.

खिताब से चूकी रोनाल्डो की टीम

क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की टीम अल-नासर ने 2023-2024 SPL सीजन में दूसरा स्थान हासिल किया. अल-नासर को पछाड़ते हुए अल-हिलाल ने सीजन में 96 अंक हासिल करते हुए खिताब जीता. मगर दूसरे स्थान पर रहते हुए भी अल-नासर ने एएफसी चैंपियंस लीग एलीट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. याद दिला दें कि रोनाल्डो ने 2023 में अल-नासर की टीम को जॉइन किया था और पिछले सीजन भी उनकी टीम ने दूसरे स्थान पर फिनिश किया था. पिछले साल अल-इत्तिहाद ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

See also  महुआ मोइत्रा ने लोकसभा सदस्यता रद्द होने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...