Home Breaking News गैस सिलेंडर में विस्फोट से उड़ी घर की छत, 4 बच्चों समेत 7 की मौत; पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में हुई दर्दनाक घटना
Breaking Newsराष्ट्रीय

गैस सिलेंडर में विस्फोट से उड़ी घर की छत, 4 बच्चों समेत 7 की मौत; पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में हुई दर्दनाक घटना

Share
Share

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथर प्रतिमा में बीती रात एक घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार बच्चों समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई. विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस घटना से इलाके में लोगों में हड़कंप मचा गया.

रिपोर्ट के अनुसार पथर प्रतिमा प्रखंड के ढोलाहाट गांव में रात करीब नौ बजे एक घर में विस्फोट हुआ. इसके बाद घर में आग लग गई. बताया जाता है कि रसोई गैस की वजह से आग तेजी से फैली. धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घर में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

सुंदरबन पुलिस जिले के एसपी कोटेश्वर राव ने पीटीआई को बताया, ‘सभी शव बरामद कर लिए गए. विस्फोट में एक महिला भी घायल हो गयी. घायल महिला को घर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि मृतकों के एक ही परिवार से होने की संभावना है.

पुलिस को संदेह है कि घर में दो गैस सिलेंडर थे और अंदर रखे पटाखों में आग लगने के बाद आग फैल गई. उन्होंने कहा, ‘स्थिति नियंत्रण में है और बचाव अभियान पूरा हो गया. हादसे के दौरान इलाके की घेराबंदी कर दी गई. इस घटना की जांच जारी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह भी पता लगाने के लिए जांच की जाएगी कि घर के अंदर पटाखे बनाए जा रहे थे या नहीं.

See also  लखनऊ में मनचले स‍िपाही का मैसेज वायरल, युवती से कहा...आपको जींस-टीशर्ट में देखने का मन था
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

फिर जेल से बाहर आया राम रहीम, हनीप्रीत ने किया रिसीव, अब कितने दिनों की मिली फरलो?

रोहतक: हरियाणा की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सिंगापुर के स्कूल में लगी आग, पवन कल्याण के बेटे के हाथ और पैर में आई चोटें, अस्पताल में भर्ती

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पावर स्टार पवन कल्याण के बेटे सिंगापुर...

Breaking Newsखेल

सीएसके को क्यों नहीं मिल रही जीत? पंजाब किंग्स से हारने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने बता दिया

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को अपना लगातार...