Home Breaking News रोवमैन पॉवेल का गरजा बल्‍ला, Sikandar Raza का कैमियो; Dubai Capitals ने डेजर्ट वाइपर को रौंदा
Breaking Newsखेल

रोवमैन पॉवेल का गरजा बल्‍ला, Sikandar Raza का कैमियो; Dubai Capitals ने डेजर्ट वाइपर को रौंदा

Share
Share

दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर को हराकर 2025 इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT 2025) का खिताब जीत लिया. दुबई की टीम ने आखिरी ओवर में खिताबी मुकाबला जीता. टीम ने 4 गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की. टीम को जीत दिलाने में रोवमैन पॉवेल की ताबड़तोड़ पारी ने अहम योगदान दिया. पॉवेल ने रन चेज करते हुए 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन स्कोर किए.

मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 20 ओवर में 189/5 रन बोर्ड लगा दिए. पहली पारी के बाद लगा कि दुबई कैपिटल्स ने पहले बॉलिंग करने का गलता फैसला किया, लेकिन रन चेज में शानदार खेल दिखाकर टीम के बल्लेबाज ने इस फैसले को सही साबित किया.

पहले बैटिंग करने वाली डेजर्ट वाइपर के लिए मैक्स होल्डन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 76 रन स्कोर किए. इस दौरान दुबई कैपिटल्स के लिए ओबेद मैककॉय ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.

रन चेज में दुबई कैपिटल्स ने किया कमाल 

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी दुबई कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 191/6 रन बोर्ड पर लगाकर जीत अपने नाम कर ली. हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम ने शुरुआती तीन विकेट 4.5 ओवर में सिर्फ 31 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे. लेकिन फिर भी टीम के कुछ बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी निभाते हुए अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत की लाइन पार करवाई.

टीम के लिए नंबर पांच पर उतरे रोवमैन पॉवेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. इसके अलावा ओपनिंग पर उतरने वाले शाई होप ने 39 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन स्कोर किए. इस दौरान डेजर्ट वाइपर के लिए मोहम्मद आमिर और डेविड पायने ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए.

See also  ममता कुलकर्णी का इस्तीफा नामंजूर: 2 दिन बाद फिर बनीं महामंडलेश्वर, Viedo जारी कर बताई वजह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...