Home Breaking News वाहन चेकिंग में कार से मिले 4.53 लाख रुपये कैश, स्रोत नहीं बता सका चालक
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

वाहन चेकिंग में कार से मिले 4.53 लाख रुपये कैश, स्रोत नहीं बता सका चालक

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में लोटस वैली स्कूल के सामने सर्विस रोड चेकिंग के दौरान शनिवार रात पुलिस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट उड़नदस्ता दल-दो के साथ मिलकर एक थार गाड़ी से पांच लाख रुपये बरामद किए हैं।

गाड़ी में सवार सेक्टर-131 जेपी ग्रींस विशटाउन के शुभम पुरी नकदी के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। ऐसे में टीमों ने रकम को कोष में जमा करा दिया। अन्य विभागों को भी नकदी बरामदगी के संबंध में जानकारी दे दी गई है।

डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीमें जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही हैं ताकि कोई भी मानक से ज्यादा नकदी लेकर सफर न कर सके। लोकसभा चुनाव के कारण देशभर में आचार संहिता लगी हुई।

अबतक डेढ़ करोड़ सीज कर चुकी पुलिस

ऐसे में चुनाव को प्रभावित करने वाले धन, शराब और गिफ्ट देने के पैतरे को नाकाम करने के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय है। अगर, कोई 50 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी अपने साथ लेकर निकलता है तो पुलिस के शिकंजे में फंस सकता है। तीनों जोन की पुलिस प्रशासन की टीमों के साथ मिलकर अब तक करीब डेढ़ करोड़ रुपये सीज कर चुकी है।

See also  चुनाव आयोग ने दिया संकेत, UP में 20 दिसंबर के बाद कभी भी लागू हो सकती है आदर्श चुनाव आचार संहिता
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...