Home Breaking News RSS कार्यकर्ताओं पर आगरा में हमला, SSP ने कहा – आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट और NSA
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

RSS कार्यकर्ताओं पर आगरा में हमला, SSP ने कहा – आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट और NSA

Share
Share

आगरा। ताजनगरी आगरा में रविवार रात को कुछ लोगों ने माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। यहां पर मोती कुंज में संप्रदाय विशेष के कुछ युवकों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय पर पथराव कर दिया। जिसके बाद से वहां के माहौल में तनाव है।

आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र के बिल्लोचपुरा में मोती कुंज में आरएसएस के सेवा भारती कार्यालय पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया। यहां पर कार्यालय के बाहर संप्रदाय विशेष के लोग शराब पी रहे थे। सेवा भारती के कार्यालय प्रभारी शिवम ने इन लोगों को शराब पीने से मना किया तो यह लोग बहस करने लगे। इसके बाद यह लोग कार्यालय के अंदर घुसे। इन लोगों ने कार्यालय में शिवम तथा चार अन्य लोगों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं पथराव भी किया और कार्यालय में तोडफ़ोड़ कर काफी नुकसान भी किया। शिवम तथा उनके साथी पथराव तथा मारपीट में चोटिल भी हो गए हैं।

समुदाय विशेष के लोगों की इस हरकत से वहां पर काफी आक्रोश है। कार्यालय में घुसकर इनके हमला करने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। भाजपा विधायक योगेन्द्र उपाध्याय भी अपनी पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस तथा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

See also  किशोरी के फर्जी अपहरण मामले में जीटी रोड जाम करने वालों की बढ़ी मुश्किलें, 168 लोगों पर केस दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...