Home Breaking News कल से शुरू हुआ RSS का घोष शिविर, तैयारियों पूरी, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे 3 दिन के प्रवास पर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कल से शुरू हुआ RSS का घोष शिविर, तैयारियों पूरी, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे 3 दिन के प्रवास पर

Share
Share

कानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का करीब 10 साल बाद कानपुर प्रांत में घोष शिविर का आयोजन हो रहा है। इसकी तैयारियों को अंजाम देते हुए इसकी शुरुआत आज से वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी से की गई है।
कानपुर में पंडित दीनदयाल विद्यालय में होने वाले इस आयोजन में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होने के लिए 3 दिन के लिए कानपुर में प्रवास करेंगे।
इस बीच स्वर संगम घोष शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी जिम्मेदारों को कार्यभार सौंप दिये गये है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत कानपुर महानगर के 3 दिन के प्रवास कार्यक्रम के लिए 8 तारीख को महानगर आ रहे हैं। मोहन भागवत प्रांत के संघ पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे इस दौरान 2 कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है जहां संघ प्रमुख लोगों के बीच होंगे। इससे पहले आज 5 दिन के स्वर संगम घोष शिविर का शुभारंभ किया गया कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय में आयोजित इस स्वर संगम घोष शिविर की शुरुआत वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी से शुरू हुई। जहां प्रांत प्रचारक श्री राम जी के साथ सभी संघ पदाधिकारी मौजूद रहे इस प्रदर्शनी में 70 वाद्य यंत्रों को सबके सामने रखा गया और यह बताने की कोशिश की गई कि यह वाद्य यंत्र मनोरंजन के अलावा मन के उन्नयन के भी साधन हैं। इसलिए देश की युवा पीढ़ी न सिर्फ इनके महत्व को समझें बल्कि देवी-देवताओं के पास भी रहने वाले वाद्य यंत्रों के महत्व को समझते हुए उनका अंगीकार करें।

5 दिन के इस शिविर में इन वरिष्ठ वादको का मार्गदर्शन युवाओ को प्राप्त होगा। कानपुर प्रांत में आने वाले 21 जिलों से जो शिक्षार्थी चयनित होकर आएंगे। उनको सरसंघचालक मोहन भागवत के सामने प्रदर्शन करना होगा। करीब 1500 शिक्षार्थी यहां 17 प्रकार के वाद्य यंत्रों का वादन करेंगे। कानपुर
प्रान्त के सभी जिलों में 25 सितंबर को संचलन के माध्यम से अंतिम अभ्यास हुआ था जिसमें चयनित वादक ही घोष शिविर में शामिल हो रहे हैं। यहां विलुप्त हो रहे करीब 70 प्रकार के वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। आयोजित होने वाले पांच दिवसीय शिविर में एक दिन भारतीय संस्कृति के नाम रहेगा। जिसमें लोकगीत और शास्त्रीय संगीत गायन जैसे कार्यक्रम भी होंगे।

See also  जो रखते हैं स्किन से लेकर बालों तक की खूबसूरती को मेनटेन, कारगर घरेलू नुस्खे

शिविर में बीमारियों के मौसम का ध्यान रखते हुए एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। जिसमें तीन बड़े कमरों में बेड सुरक्षित रखे गए हैं। जिसमें अलग अलग डाक्टर उपस्थित रहेंगे। यहां डाक्टर सौरभ को चिकित्सा व्यवस्था का प्रमुख बनाया गया है और वह शिविर में स्थाई तौर पर प्रवास करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी, सह प्रान्त प्रचारक रमेश, सह प्रान्त कार्यवाह भवानी भीख इन सभी का 11 तारीख तक के लिए आवास दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विघालय में कर दिया गया है। सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सभी व्यवस्थाओं का अंतिम निरीक्षण कर लिया है। संघ के प्रांतीय प्रचार प्रमुख डॉ अनुपम ने बताया कि स्वयं संगम घोष शिविर में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत का प्रवास 3 दिन रहेगा। संघ प्रमुख 8 अक्टूबर को बाल्मीकि समाज द्वारा नाना राव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

संघ प्रमुख 10 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे वीएसएसडी कॉलेज परिसर में समाज के प्रमुख लोगों को संबोधित करेंगे। संघ पदाधिकारियों की माने तो 1925 में संघ की स्थापना के 2 वर्ष बाद 1927 में घोष वादन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था। घोष विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों के श्रेष्ठ वादक संघ में है। कानपुर प्रांत के 21 जिलों में पुराने श्रेष्ठ वादक हैं और उन्हें भी शिविर में शामिल होने का बुलावा भेजा गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...