Home Breaking News अयोध्या में एसडीएम के स्टेनो की मौत पर बवाल, SDM पर गिरी गाज, परिजनों का हंगामा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अयोध्या में एसडीएम के स्टेनो की मौत पर बवाल, SDM पर गिरी गाज, परिजनों का हंगामा

Share
Share

अयोध्या। सीआरपीएफ के कीर्ति चक्र से सम्मानित बलिदानी राजकुमार यादव के पुत्र शिवम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर देर रात तक जिला अस्पताल के बाहर गम और गुस्से का ज्वार दिखा। इस घटना के बाद आरोपों से घिरे एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह को पद से हटा दिया गया है।

शनिवार की रात मृतक के परिजनों ने पुत्र की मौत का जिम्मेदार एसडीएम सोहावल को ठहराते हुए जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया था। परिजनों का आरोप था कि एसडीएम अभिषेक सिंह की प्रताड़ना से क्षुब्ध शिवम अवसाद में था, जिससे उसके साथ यह घटना हुई।

एसडीएम पर शिवम को प्रताड़ित करने का आरोप

मृतक के परिजनों के साथ सपा सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन सहित बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे रहे। मृतक के भाई हिमांशु ने भी एसडीएम पर शिवम को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

हिमांशु ने कहा कि उसे आए दिन परेशान किया जाता था। मंगलवार को तहसील में सबके सामने शिवम का सिर मुंडवा दिया गया था। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया।

देर रात धरना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्रकरण की जांच एवं प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ। यह प्रदर्शन रात करीब दो बजे तक चला। इस दौरान सीआरपीएफ 63 बटालियन के कमांडेंट सतीश दुबे भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

बलिदानी के परिवार के सहयोग में सीआरपीएफ की टीम लगी रही। शनिवार देर रात पोस्टमार्टम के उपरांत रविवार की सुबह शव रानोपाली स्थित मृतक के घर पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।

See also  ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पर यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, एक की मौत 28 घायल

बड़ी संख्या में सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवान मृतक के आवास पर उपस्थित रहे। रामनगरी में बालूघाट स्थित बैकुंठ धाम पर शिवम को उसके भाई हिमांशु ने मुखाग्नि दी।

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने

शिवम की मौत के मामले में घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सआदतगंज में फ्लाईओवर से उतरते समय एक ट्रक के पास पीछे से एक अन्य बाइक सवार तेजी से शिवम के बगल से निकलती, जिसके बाद वह असंतुलित हो गई गिर जाता। पीछे से आ रही डीसीएम भी उसी स्थान पर आकर ठहर जाती है।

शिवम के चाचा रामविलास का कहना है कि उन्होंने ने भी फुटेज देखी है। स्पष्ट नजर आ रहा है कि पीछे से आ रहे बाइक सवार के कारण वह असंतुलित होकर गिरा है। यह साजिश का हिस्सा हो सकता है।

हालांकि पुलिस के अनुसार, जहां हादसा हुआ वहां सड़क निर्माण की सामग्री व गिट्टी आदि पड़ी थी। वहां गिरने के बाद संभवत: सिर में गंभीर चोट आने से शिवम की मौत हुई है।

कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटी मार्टम इंजरी से मौत होना पाया गया है। बाइक लेकर गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजनों के जो आरोप है उसे दृष्टिगत रखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है।

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि फुटेज मिली है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। इसकी समग्र रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

बलिदानी के परिजन के साथ परिवार की तरह रहे सीआरपीएफ जवान

See also  7 दिन तक डर के साए में रहा लिफ्ट में फसने वाला बच्चा अब जाने लगा स्कूल

मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ के बलिदानी कोबरा कमांडो राजकुमार के परिवार पर आई मुसीबत के दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवान एक परिवार की तरह खड़े रहे। अपने बलिदानी वीर साथी के पुत्र के साथ हुई घटना से सीआरपीएफ के जवान भी मर्माहत दिखे।

देर रात तक जिला अस्पताल में मृतक के परिवार के साथ कमांडेंट सतीश कुमार दुबे, सहायक कमांडेंट विनय सिंह व निरीक्षक रंजीत यादव सहित बड़ी संख्या में जवान दुख बांटने के लिए उपस्थित रहे।

रविवार सुबह शव यात्रा में भी सीआरपीएफ की पूरी टीम लगी रही। परिवार को ढांढस बंधाने के साथ ही कमांडेंट एवं जवानों ने शिवम के शव को कंधा देकर अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...