Home Breaking News औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाओ और 21 लाख रुपए ले जाओ, मथुरा के इस बाबा ने की इनाम घोषणा, मचा हड़कंप
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाओ और 21 लाख रुपए ले जाओ, मथुरा के इस बाबा ने की इनाम घोषणा, मचा हड़कंप

Share
Share

महाराष्ट्र में औरंगजेब पर छिड़ी रार थमती नजर नहीं आ रही है. अब श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले के वादी फलाहरी दिनेश शर्मा ने इस पूरे मामले पर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि औरंगजेब की कब्र पर जो बुलडोजर चलाएगा, उसे 21 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.

दिनेश शर्मा ने कहा कि औरंगजेब ने हमारे कई मंदिर तोड़े है. बहन-बेटियों पर खूब अत्याचार किए हैं. जो व्यक्ति औरंगजेब की कब्र को तोड़ेगा, मैं खुद उसे इनाम दूंगा. दिनेश शर्मा के मुताबिक, औरंगजेब एक देशद्रोही था. इस देश में उसकी कब्र क्या कर रही है. इसको यहां से हटा देना चाहिए. इस पर बुलडोजर चला देना चाहिए.

पाकिस्तान में होनी चाहिए औरंगजेब की कब्र- दिनेश शर्मा

दिनेश शर्मा ने कहा कि औरंगजेब की कब्र पाकिस्तान या मक्का मदीना में होनी चाहिए. भारत में इसका कोई काम नहीं है. दिनेश शर्मा एक हिंदूवादी नेता हैं और वह श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा का केस भी लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही वह श्री कृष्ण जन्मभूमि की जगह पर बनी मस्जिद के खिलाफ चल रहे वाद में जीत हासिल करेंगे. यह जीत सभी सनातनी हिंदुओं की जीत होगी.

वहीं, इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने विरोध जताते हुए कहा था कि औरंगजेब की कब्र का अंत होगा. वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा था कि औरंगजेब की कब्र और औरंगजेबी मानसिकता का भारत से पूरी तरह नाश कर दिया जाएगा. इस शख्स नेसंभाजी को बहुत यातनाएं दी थीं. उन्हें बेरहमी से मारा था, इसीलिए ऐसे व्यक्ति की कब्र हर हाल में यहां नहीं होनी चाहिए.

See also  Aaj Ka Panchang: प्रदोष व्रत आज साथ ही बन रहे हैं दो अत्यंत शुभ योग, पढ़िए पंचांग

संभाजीनगर में औरंगजेब का मकबरा

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब का मकबरा है. इस मकबरे को लेकर समय-समय पर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने आती रही हैं. फिल्म छावा को लेकर फिर से यह मकबरा चर्चा में है. औरंगजेब की मौत के बाद उसके शव को संभाजीनगर के खुल्ताबाद में दफनाया गया था. उसका मकबरा फिलहाल एएसआई के संरक्षण में है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...