Home Breaking News पहली बार 83 के पार पहुंचा रुपया, जानिए आज कितनी आई गिरावट
Breaking Newsव्यापार

पहली बार 83 के पार पहुंचा रुपया, जानिए आज कितनी आई गिरावट

Share
Share

भारतीय रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर रिकॉर्ड स्तर तक लुढ़क गया। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स के भाव बढ़ने से डॉलर में फिर मजबूती आई है। रुपया पिछले सत्र में 82.36 से नीचे गिरकर 83.02 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

निजी क्षेत्र के एक बैंक के एक व्यापारी ने कहा, “एक बार जब आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) 82.40 के स्तर से रुपये को सहारा देना बंद किया तो इसमें तेज बिकवाली देखने को मिली। जब तक आरबीआई इसे दोबारा सहारा नहीं देता है तब तक रुपये में गिरावट के लिए कोई स्तर तय नहीं किया जा सकता है।”

बता दें कि बुधवार को रुपये में डॉलर के मुकाबले करीब 66 पैसे यानी लगभग 0.8% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले कारोबारी सेशन में यह 82.36 के स्तर पर बंद हुआ था।

See also  हाथरस में अनियंत्रित होकर नदी में पलटी कार, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...