Home Breaking News रूस ने यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर किया हवाई हमला, 9 लोगों की मौत, 57 लोग घायल
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

रूस ने यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर किया हवाई हमला, 9 लोगों की मौत, 57 लोग घायल

Share
Share

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में अब आम नागरिकों की भी जान जाने लगी है. रूसी सेना (Russian Army) की ओर से पश्चिमी यूक्रेन (West Ukrain) में हुए एक हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 57 लोग घायल हो गए. यह हमला एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे (Army Training Base) पर हुआ.  इस रूसी हमले से युद्ध पोलैंड सीमा (Polnad Border) के करीब तक पहुंच गया है. इससे पहले रूस के एक वरिष्ठ राजनयिक ने चेताया था कि विदेशों से यूक्रेन को मिलने वाले सैन्य साजो-सामान को रूसी फौजी निशाना बनाएंगी.

ल्वीव प्रांत के गवर्नर मक्सिम कोजित्स्काई (Maksym Kozytskyi) ने कहा कि रूसी बलों ने ल्वीव शहर के उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर दूर स्थित यावोरिव सैन्य ठिकाने पर कम से कम 30 क्रूज मिसाइल दागीं. ये सैन्य अड्डा पोलैंड सीमा से 35 किलोमीटर दूर यूक्रेनी क्षेत्र में स्थित है.अधिकारियों का कहना है कि रूसी सैनिकों ने पश्चिमी यूक्रेनी शहर इवानो-फ्रेंक्विस्क स्थित हवाई अड्डे पर भी गोलीबारी की है. मेयर रुस्लान मार्टसिंकिवि ने कहा कि ऐसे हमले करके रूस डर और अराजकता पैदा करना चाहता है.

‘यारोवीव अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षा एवं सुरक्षा केंद्र’ के नाम से जाना जाने वाला यारोवीव सैन्य क्षेत्र यूक्रेन एवं पोलैंड की सीमा के पास है. अमेरिका 2015 से यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षण देने के लिए यारोवीव सैन्य क्षेत्र में प्रशिक्षकों को नियमित रूप से भेजता रहा है. इस क्षेत्र में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) बलों ने भी सैन्य अभ्यास किया है.

यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने बताया कि रूसी सेना ने लुत्स्क और इवानो-फ्रैंकिवस्क के पश्चिमी शहरों में दो हवाई क्षेत्रों पर शुक्रवार को गोलाबारी की और टीयू -95एमएस बमवर्षकों से 10 से अधिक क्रूज मिसाइल दागीं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि रूस उनके देश को तोड़ने के लिए यूक्रेन में नया ‘छद्म गणराज्य’ बनाने की कोशिश कर रहा है.

See also  क्यों मनाया जाता है देव दिवाली का त्योहार? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

जेलेंस्की ने शनिवार रात को देश के नाम अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने खेरसन सहित यूक्रेन के क्षेत्रों से अपील की कि वे दोनेत्स्क और लुहांस्क में जो हुआ, उसे दोबारा होने नहीं दें. खेरसन पर रूसी बलों ने कब्जा कर लिया है. रूस समर्थक अलगाववादियों ने 2014 में पूर्वी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस्क में यूक्रेनी सेना से लड़ाई शुरू की थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘खेरसन क्षेत्र पर कब्जा करने वाले छद्म गणराज्य का गठन करके हमें वही दुखद अनुभव कराने की कोशिश कर रहे हैं. वे स्थानीय नेताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं, दबाव बना रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन इस परीक्षा में उत्तीर्ण होगा. हमें उस युद्ध मशीन को तोड़ने के लिए वक्त और ताकत चाहिए जो हमारी भूमि में घुस आई हैं.’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...