Home Breaking News रूस-यूक्रेन के बीच तुर्की में हुआ अहम समझौता, अर्दोआन हुए ख़ुश
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन के बीच तुर्की में हुआ अहम समझौता, अर्दोआन हुए ख़ुश

Share
Share

नई दिल्‍ली। रूस और यूक्रेन की पांच माह से जारी जंग के बीच शुक्रवार को दोनों के बीच एक अहम समझौता हुआ है। ये समझौता यूक्रेन में रुके दो करोड़ टन अनाज को बाहरी दुनिया में भेजने के लिए सुरक्षित रास्‍ता मुहैया करवाने को लेकर हुआ है। दोनों के बीच हुई इस डील में तुर्की और संयुक्‍त राष्‍ट्र ने अहम भूमिका अदा की है। इस डील के बाद यूक्रेन के अनाज निर्यात का रास्‍ता भी साफ हो गया है। इस समझौते के मौके पर तुर्की के राष्‍ट्रपति रैसेप तैयप इर्दोगन, उनके रक्षा मंत्री और यूएन प्रमुख एंतोनिया गुतरेस भी मौजूद थे।

जेलेंस्‍की ने की थी अपील

इससे पहले यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने तुर्की के राष्‍ट्रपति रैसेप तैयप इर्दोगन और संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रमुख से इसके लिए सुरक्षित रास्‍ता दिलवाने की अपील की थी। ये डील दो कारणों से काफी अहम हो गई है। इसका पहला कारण है कि इसके बाद भूख से तरसते देशों को यूक्रेन के अनाज से राहत मिल सकेगी तो दूसरा कारण है कि इसने भविष्‍य में रूस और यूक्रेन के बीच कुछ और समझौते होने की भी संभावना बनी रहेगी।

रिकार्ड पैदावार

गौरतलब है कि यूक्रेन में इस वर्ष भी रिकार्ड पैदावार होने की संभावना जताई गई थी। इसको देखते हुए यदि ये अनाज निर्यात होने से रह जाता तो एक तरफ दो कई देशों में खाद्य संकट खड़ा हो जाता वहीं दूसरी तरफ उसकी नई पैदावार पर भी संकट के बादल मंडराने लगते। यूक्रेन में कार्न, गेहूं और सूरजमुखी की खेती प्रमुखता से होती है।

See also  पाकिस्तान में गिरेगी इमरान खान की सरकार! सहयोगी दल ने की जल्दी चुनाव की मांग

ब्‍लैकमेल कर रहा रूस

यूक्रेन और रूस के बीच अनाज निर्यात को हुई डील से पहले यूक्रेन के खाद्य मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा था कि रूस इस मुद्दे पर उन्‍हें ब्‍लैक मेल कर रहा है। रूस चाहता है कि इसके ऐवज में पश्चिमी देश उस पर लगी पाबंदियों को हटा दें।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...