Home Breaking News निर्दयीय मां ने 6 माह के मासूम को बेड पर पटककर मार डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

निर्दयीय मां ने 6 माह के मासूम को बेड पर पटककर मार डाला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के संभल में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला पर आरोप है कि उसने अपने ही 5 महीने के बच्चे की पटक-पटककर हत्या कर दी है. पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है.

मामला बहजोई कोतवाली इलाके के बर्तन बाजार का है. जानकारी के मुताबिक, मायके में रहने वाली रिचा यादव ने बुधवार को ससुराल में फोन पर बताया कि उसका बच्चा बेड से नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई है. हरियाणा के मेवात जिले का रहने वाले उसके पति कुलदीप को पत्नी की बातों पर विश्वास नहीं हुआ.

आज का पंचांग 21 जनवरी 2023: जानिए साल की पहली शनिश्चरी अमावस्या पर कैसा रहेगा दिन? सफलता के लिये क्या है सबसे शुभ मुहूर्त

मां ने हत्या की बात को नकारा

वह सीधे ससुराल आ गया और पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर देने के लिए पहुंच गया. पति का दावा है कि उसकी सांस मंजू ने फोन पर बताया कि उसके मासूम बेटे को उसकी ही पत्नी ने बेड पर पटक-पटक कर मार डाला है. वहीं, आरोपी महिला रिचा का कहना है कि वह अपने मासूम बच्चे को भला क्यों मारेगी? उसका बच्चा सोते समय बेड से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस की हिरासत में आरोपी मां

मामले में संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया, “वादी कुलदीप की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें बताया गया कि नवजात बच्चे को पटक कर हत्या की गई है. बहरहाल, आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.”

See also  'सिगरेट का हर कश जहर है'...कनाडा में अब पैकेट ही नहीं हर सिगरेट पर लिखी मिलेगी यह चेतावनी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...