Home Breaking News लाइव कैमरे पर ही रोमांस करने लगे सचिन-सीमा, एंकर ने टोका तब जाकर रुके | वीडियो वायरल
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

लाइव कैमरे पर ही रोमांस करने लगे सचिन-सीमा, एंकर ने टोका तब जाकर रुके | वीडियो वायरल

Share
Share

नोएडा। सीमा हैदर और सचिन मीना भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते कई न्यूज चैनल लगातार उनका इंटरव्यू ले रहे हैं। ताजा मामला एक टीवी चैनल के दौरान सचिन-सीमा के लाइव इंटरव्यू का है।

दरअसल, हालिया टीवी इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एंकर को सचिन और सीमा को टोकना पड़ा। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल को रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है।

पैनलिस्ट मौजूद था और अपनी बात रख रहा था। इस पैनल में सीमा-सचिन के अलावा वकील एपी सिंह और एंकर मौजूद थे।

एंकर ने सचिन को बीच में टोका…

जानकारी के मुताबिक, पैनलिस्ट रक्षाबंधन और नाग पंचमी जैसे भारतीय त्योहारों में सीमा की भागीदारी पर चर्चा कर रहे थे। इस अंतरंग क्षण की वजह से न्यूज एंकर को एक अजीब रुकावट का सामना करना पड़ा, इस दौरान एंकर ने सचिन मीणा को याद दिलाया कि वे कैमरे पर थे और शो का टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था।

चर्चा जारी रखने से पहले, एंकर ने मुस्कुराते हुए सचिन मीना को तीन बार धीरे से याद दिलाया, “अरे, कैमरा चालू है सचिन जी”। पैनलिस्ट ने चुटकी लेते हुए कहा, “चाहे वे कैमरे के सामने हों या कैमरे के पीछे, इनका प्यार एक मिसाल कायम करता है।” इस घटना का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो 3 सितंबर को पोस्ट किया गया था और तब से इसे 361,000 बार देखा जा चुका है। एक व्यक्ति ने इस पर कमेंट कर लिखा, “इसकी अलग ही दुनिया है ये हमसे मस्त है।”

See also  ट्यूशन से घर जा रही छात्रा से दिनदहाड़े दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में हुसड़िया चौराहे पर फेंक आरोपी फरार…

PUBG से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

उल्लेखनीय है कि यह चर्चित प्रेम कहानी 2019 में ऑनलाइन शुरू हुई जब सीमा और सचिन PUBG खेलते समय मिले। इस दौरान पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद सीमा हैदर इसी साल नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आ गई।

सीमा के दावे के मुताबिक, मार्च 2023 में उन्होंने (सीमा-सचिन) नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी करके अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया। इस दौरान वे एक सप्ताह तक नेपाल की एक होटल में ठहरे थे, यह उनकी पहली फेस टू फेस मुलाकात थी।

यहां देखें सीमा और सचिन का वायरल वीडियो:

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...