Home Breaking News टीम इंडिया की दिल तोड़ने वाली हार पर Sachin Tendulkar का आया रिएक्शन, फैंस से की ये खास अपील
Breaking Newsखेल

टीम इंडिया की दिल तोड़ने वाली हार पर Sachin Tendulkar का आया रिएक्शन, फैंस से की ये खास अपील

Share
Share

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम को जिस तरह से इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार मिली उसके बाद हर जगह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम की आलोचना की जा रही है। भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में इंग्लिश टीम के खिलाफ संघर्ष करती हुई बिल्कुल भी नजर नहीं आई और जोस बटलर की कप्तानी में इस टीम ने आसानी से एक बेहद मजबूत भारतीय टीम को परास्त कर दिया। टीम इंडिया की इस हार के बाद को वीरेंद्र सहवाग जैसे पूर्व क्रिकेटर ने यहां तक कह दिया कि वो अगले वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ी को नहीं देखना चाहेंगे।

वहीं टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने तो टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बारे में कहा था कि मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं, लेकिन उन्हें बदले जाने की जरूरत है। यही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भारतीय टीम का मजाक बनाते हुए कहा कि बिलियन डालर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई जबकि हम फाइनल में पहुंच गए तो वहीं कई अन्य भारतीय व गैर भारतीय पूर्व क्रिकेटर्स ने भी टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए, लेकिन इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

साढ़े तीन घंटे में दो भूकंप के झटकों से कांपी धरती, नेपाल था भूकंप का केंद्र

सचिन तेंदुलकर ने एएनआई के एक वीडियो में कहा कि भारतीय टीम को 190 के आसपास स्कोर बनाना चाहिए था। एडिलेड के मैदान पर 168 रन का मतलब है कि आपने सिर्फ 150 रन बनाए हैं और मेरे लिए जो टोटल भारतीय टीम ने बनाए वो जीतने के लिए नाकाफी थे। हम जीत के लायक एक स्कोर बोर्ड पर नहीं रख पाए और बाद में हमारी गेंदबाजी भी ज्यादा अच्छी नहीं रहा यहां तक कि हम एक विकेट नहीं ले पाए। हमारे लिए ये एक मुश्किल मैच था और इंग्लैंड ने 170 रन पर कोई विकेट नहीं गंवाया वो सही नहीं रहा। इसके बाद सचिन ने कहा कि सिर्फ इस एक खराब प्रदर्शन के दम पर टीम को जज नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि हम इस समय टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड की नंबर एक टीम हैं और हमें ये पोजीशन एक रात में नहीं मिली है। आपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही इसे हासिल किया होगा। खेल में अप्स और डाउन चलते ही रहते हैं और हमें साथ रहने की जरूरत है।

See also  गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई को 62 रन से हराया, लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...