Home Breaking News आत्महत्या कर लेगा सचिन… इस बात पर भड़क गई लप्पू कहने वाली भाभी
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

आत्महत्या कर लेगा सचिन… इस बात पर भड़क गई लप्पू कहने वाली भाभी

Share
Share

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में हैं. सीमा का कहना है कि सचिन उसका पति है और उसके खिलाफ कोई भी बात बर्दाश्त नहीं करेगी. सीमा का यह बयान पड़ोसन मिथिलेश भाटी के उस बयान पर आया है, जिसमें उसने सचिन को लप्पू और झिंगुर कहा था. वहीं, सीमा के वकील एपी सिंह ने इस पर आपत्ति जताते हुए हाल ही में मिथिलेश भाटी को नोटिस भेजा है. इस पूरे घटनाक्रम पर अब टीवी 9 ने सीमा, सचिन, मिथिलेश भाटी और वकील एपी सिंह का आमना-सामना कराया.

वहीं, सचिन को लप्पू वाले बयान पर मिथिलेश भाटी ने कहा, ‘मुझे माइक पर बोलना नहीं आता. मैंने जो भी कहा वो हमारे यहां की बोली है जो आमतौर पर बोली जाती है. मेरे दो शब्द इतने वायरल हो जाएंगे, मुझे पता नहीं था.’

वहीं, मिथिलेश की बहन गीता भाटी ने कहा, ‘कुछ लोगों ने इस चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. ये बात इसलिए फैलाई गई, क्योंकि मैं इसका विरोध कर रही थी. मुझे इस बयान पर कोई खेद नहीं है. मुझे नहीं लगता कि मैंने या मिथिलेश भाटी ने कुछ भी गलत बोला. मेरे घर सचिन अपने चाचा के साथ आया और धमकी दी.’

बिजली का पोल लगाते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत, छह झुलसे

क्या बोले वकील एपी सिंह

वहीं, वकील एपी सिंह ने कहा, ‘वो तो लगातार खेद जता रही हैं, क्योंकि वो कह रही हैं कि गांव में ये भाषा बोली जाती है. उनकी बातों से भावनाएं आहत हुई हैं. मैंने फोन पर भी बात की और कहा था कि ये सब छोड़िए, लेकिन इसके बाद चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद कानूनी नोटिस भेजा गया.’ वहीं, मिथिलेश भाटी ने कहा, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा. न मुझे सचिन से कोई दिक्कत है और न ही सीमा हैदर से कोई दिक्कत है.’

See also  'लैंडिंग तक कुछ नहीं खाऊंगी, न पिऊंगी...' सीमा हैदर ने चंद्रयान-3 के लिए रखा व्रत

सीमा हैदर ने टीवी9 से बातचीत के दौरान कहा, ‘दो शब्द नहीं, कई शब्द हैं. मेरे बारे में, मेरे पति के बारे में और मेरे परिवार के बारे में बहुत कुछ बोला है. ये चुप होने का नाम नहीं ले रही हैं. हंस-हंसकर मेरे और मेरे पति के खिलाफ बोलती रही हैं. मेरे पति ने कहा कि वो आत्महत्या कर लेंगे, वो इतने परेशान हो गए. मेरे सचिन के बारे में कोई कुछ कहेगा मुझे बर्दाश्त नहीं होगा.’

सचिन ने कहा- माफी मांग लें तो माफ कर देंगे…

सचिन ने मिथिलेश के बयानों पर कहा, ‘गीता भाभी और मिथिलेश भाभी ने मेरे बारे में जो भी कहा उसे सुनकर बहुत बुरा लगा. मेरी पत्नी के बारे में बहुत बुरा-भला बोला. एक-दो दिन नहीं, बल्कि बहुत दिनों तक मेरे और मेरे परिवार के बारे में उल्टा सीधा बोलती रहीं. मैं इनको जानता तक नहीं, ये दूसरे गांव की हैं. अगर ये अभी माफी मांग लें तो माफ कर देंगे.’

सचिन की इस बात पर मिथिलेश भाटी आग बबूला हो गईं. उन्होंने सचिन से कहा, ‘मेरे से किस-किस बात की माफी मांगेगा. परसो भी तुम मारने के लिए घूम रहे थे. बाइक से रात में मारने के लिए लोग भेजे थे. माफी किसी कीमत पर नहीं मांगूंगी’.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...