Home Breaking News युवराज के पिता के पास ट्रेनिंग लेने पहुंचे सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, चंडीगढ़ में खूब बहा रहे पसीना
Breaking Newsखेल

युवराज के पिता के पास ट्रेनिंग लेने पहुंचे सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, चंडीगढ़ में खूब बहा रहे पसीना

Share
Share

नई दिल्ली। अर्जुन तेंदुलकर ने 2022/23 के घरेलू सीजन की तैयारी शुरू कर दी है और योगराज सिंह की निगरानी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। अर्जुन को क्रिकेट के गुर सिखाते योगराज सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इनकी जो तस्वीरें वायरल हुई हैं उसमें एक में अर्जुन नेट सत्र के दौरान भारत के पूर्व तेज गेंदबाज योगराज सिंह से टिप्स ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो योग करते हुए नजर आ रहे हैं।

योगराज सिंह भारत के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह के पिता हैं। योगराज 1980 के दशक में टीम इंडिया के लिए खेले थे। उन्होंने वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, जबकि उनका वनडे डेब्यू भी ब्रिस्बेन में ब्लैक कैप्स के खिलाफ ही हुआ था।

अर्जुन तेंदुलकर अगले सीजन की तैयारी कर रहे हैं और इस बार वो गोवा का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीनियर क्रिकेट में पदार्पण के एक साल के बाद ही अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई टीम को छोड़ दिया था। वहीं अर्जुन ने मुंबई के लिए साल 2021-22 में दो टी20 मुकाबले भी खेले थे। अर्जुन इस साल मुंबई रणजी टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया था।

अर्जुन के मुंबई छोड़ने के बारे में सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि उसे अपने करियर के इस मोड़ पर ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की जरूरत है। हमारा मानना है कि इस बदलाव से अर्जुन के अधिक प्रतिस्पर्धी मैचों में खेलने की संभावना में सुधार होगा। वह अपने क्रिकेट करियर के एक नए चरण की शुरुआत कर रहे हैं। अगर अर्जुन को गोवा की टीम में जगह मिलती है, तो वह उनके लिए सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में डेब्यू करेंगे, जो अगले महीने शुरू होने वाली है। वो आपीएल में मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा हैं और उनका लक्ष्य पांच बार के आइपीएल चैंपियंस के लिए डेब्यू करना होगा।

See also  पुलवामा के शहीदों को याद कर नम हुई आंखें नगर में भाकियू अम्बावता द्वारा आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के बीच निकाला कैंड मार्च
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...