Home Breaking News भगवा गमछा बांध मुस्लिम युवकों ने 3 मजारों में लगाई आग, थी कावड़ियों को बदनाम करने की साजिश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भगवा गमछा बांध मुस्लिम युवकों ने 3 मजारों में लगाई आग, थी कावड़ियों को बदनाम करने की साजिश

Share
Share

बिजनौर। शेरकोट में तीन अलग-अलग स्थानों पर मजार में तोड़फोड़ कर चादर में आग लगा दी गई। तोड़फोड़ के आरोपित दो मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सगे भाई हैं। मुख्य आरोपित ने भगवा पगड़ी पहनकर घटना को अंजाम दिया है। क्षेत्र में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शिवरात्रि के मौके पर धार्मिक भावना भड़काने की साजिश थी। गिरफ्तार आरोपितों से एसटीएफ, इंटेलीजेंस और एटीएस ने घंटों पूछताछ की। आरोपितों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। धार्मिक स्थलों की चौकसी बढ़ा दी गई है।

दोनों आरोपित सगे भाई 

रविवार शाम को शेरकोट थाना क्षेत्र में दो युवकों ने तीन स्थानों पर मजार में तोड़फोड़ करते हुए चादर में आग लगा दी थी। एक आरोपित के सिर पर भगवा पगड़ी थी। स्थानीय लोगों ने एक आरोपित मोहम्मद कमाल पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला कायस्थान को पकड़ लिया, जबकि उसका भाई आदिल फरार हो गया। डीएम-एसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस ने देर रात आदिल को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपित सगे भाई हैं।

एसटीएफ, इंटेलीजेंस और एटीएस ने भी की पूछताछ

आरोपितों से रविवार रात पुलिस के अलावा एसटीएफ, इंटेलीजेंस और एटीएस की टीम पूछताछ करती रही। पुलिस ने आरोपितों के घर भी तलाशी ली। पुलिस का मानना है कि घटना के पीछे सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश थी। त्योहार के मौके पर भगवा पगड़ी पहनकर घटना को अंजाम दिया गया है।

मुख्य आरोपित एक माह पूर्व गया था कुवैत 

See also  सेंधमारी: यूजीसी का ट्विटर अकाउंट हैक, दो दिन से हैकरों के निशाने पर देश के प्रतिष्ठित संस्थान

स्वजन ने मुख्य आरोपित कमाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही है। जांच में सामने आया कि आरोपित 2010 से तीन बार सऊदी और दो बार कुवैत जा चुका है। एक माह पूर्व वह कुवैत गया था। एक सप्ताह बाद ही 14 जून को वापस आ गया था। मजार जलाल शाह बाबा कमेटी के अध्यक्ष आमिर की ओर से आरोपितों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने की साजिश रचने की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इन्‍होंने कहा 

त्योहार पर इस तरह की हरकत साजिश की ओर इशारा कर रही है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गहराई से जांच की जा रही है। जांच एजेंसी भी अपने स्तर पर जांच में जुटी हैं।

दिनेश सिंह, एसपी बिजनौर 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...