Home Breaking News साहिल का परिवार घर खर्च के लिए पैसे देने आता था ग्रेटर नोएडा, पति-पत्नी की तरह रहते थे दोनों साथ
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

साहिल का परिवार घर खर्च के लिए पैसे देने आता था ग्रेटर नोएडा, पति-पत्नी की तरह रहते थे दोनों साथ

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली के चर्चित निक्की यादव हत्याकांड के पहले से हत्यारोपी साहिल के परिजनों को उनकी शादी के बारे में जानकारी थी। ग्रेनो में शादी के बाद जब दोनों अल्फा वन सेक्टर में किराये पर रह रहे थे तो परिजन कई बार उनसे मिलने आए थे। निक्की से भी फोन पर अक्सर साहिल के परिजन बात करते रहते थे। दूसरी ओर निक्की की शादी ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में होने की बात शहर के लोगों को पता लगने के बाद यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार साहिल जब ग्रेटर नोएडा में निक्की के साथ रहता था तो उसके परिजन उसके खर्च के लिए रुपये भी पहुंचाते थे। यहां तक कि शुरुआत में जब परिजनों को शादी के बारे में जानकारी नहीं थी तो साहिल कॉलेज फीस और तमाम खर्चे बता कर घर से लेता था। निक्की यादव को नोएडा के जीआईपी और ग्रेटर नोएडा के इनॉक्स मॉल में भी कई बार शॉपिंग कराई थी। इधर, जिस कॉलेज में साहिल पढ़ता था, वहां का मैनेजमेंट साहिल के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है।

रितु माहेश्वरी बनी नोएडा की नई डीएम

निक्की और साहिल ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन सेक्टर में कई साल रहे थे। दोनों ने ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई की थी। 1 अक्टूबर 2020 को लॉकडाउन के दौरान डेल्टा-1 स्थित आर्य समाज मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए थे। आर्य समाज मंदिर प्रबंधक समिति ने उन्हें सर्टिफिकेट भी जारी किया था। शादी के दौरान फोटो खींचे और वीडियो भी बनाई गई थी। सूत्रों के अनुसार शादी के बाद साहिल और निक्की अल्फा वन और डेल्टा वन में किराये पर मकान लेकर पति-पत्नी की तरह रहते थे। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्रेटर नोएडा पहुंचकर की पूछताछ आर्य समाज मंदिर प्रबंधक से पूछताछ की है और तमाम दस्तावेजों को जब्त किया है।

See also  ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनी काटने वाले 19 भूमाफिया पर मुकदमा दर्ज

साहिल के घरवालों नहीं पसंद करते थे रिश्ता

साहिल के घरवालों को निक्की के साथ उसका रिश्ता पसंद नहीं था। वे साहिल की शादी कहीं ओर करवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 9 फरवरी को साहिल की सगाई भी किसी और लड़की से करवा दी थी। लेकिन जब इसी दिन निक्की को सगाई के बारे में पता चला तो इन दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। इस दौरान साहिल और निक्की कार में कश्मीरी गेट के पास मौजूद थे। मगर तब तक लड़ाई इतनी बढ़ चुकी थी कि साहिल ने गुस्से में आकर मोबाइल की चार्जिंग केबल से निक्की का गला घोंट दिया। यहां से साहिल निक्की को बॉडी को लेकर 40 किमी दूर अपने गांव मित्रांव ले गया। इस जगह अपने फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया और अपने घर जाकर दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। 10 फरवरी को पुलिस ने साहिल को उसके गांव जाकर घर से गिरफ्तार कर लिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...