Home Breaking News रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ये काम करने पर मिलेगी टीम इंडिया में जगह
Breaking Newsखेल

रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ये काम करने पर मिलेगी टीम इंडिया में जगह

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा गुरुवार से शुरू हो रहे श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 से पहले मीडिया के सवालों के जवाब देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनको नए खिलाड़ियों को मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा महसूस होता है लेकिन नहीं चाहता हूं कि कोई भी खिलाड़ी किसी के चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा बने। हमारे पास मौका होगा कि हम उनको रोटेशन के जरिए टीम में मौका दें।

उन्होंने कहा, “ये देखकर अच्छा लगता है कि किसी सीनियर के जगह पर युवा आने को तैयार है लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि कोई सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो और युवा को मौका मिले, उसको हमें देखने का मौका मिले। मैं खुद काफी चोट से होकर गुजरा हूं और मुझे पता है कि चोट से होकर जाना कितना मुश्किल होता है।”

रोहित ने आगे कहा, “एक बार आप चोट से उबरते हैं फिर ठीक होकर वापसी करते हैं तो ऐसा लगता है नई दुनिया में आ गए हैं। आपको एकदम जीरो से शुरू करना होता है। तो इतना आसान नहीं होता है चोट के बाद वापसी करते हुए खेलना, मैं समझता हूं कि चोट किसी को ना हो और जैसी टीम है वैसी ही चलती रहे।”

“रोटेशन होता रहे मैं ये उम्मीद करता हूं कि टीम में बदलते रहें खिलाड़ियों को क्योंकि हमने देखा है काफी सारे मैच है अभी हमारे पास तो ये होता रहे। लड़कों को खेल से कुछ दिन दूर रखना भी जरूरी है उनका माइंड फ्रेश रखने के लिए। ये हमें करना पड़ेगा और हम करेंगे लेकिन चोट किसी को नहीं लगे मैं इसकी उम्मीद करूंगा। नए लड़कों को हमें देखने का मौका भी मिल जाएगा और जिसको रोटेट कर रहे हैं वो वापस भी आ सके।”

See also  बेरोजगारी और आर्थिक असमानता पर RSS चिंतित, कहा - 'गरीबी देश के सामने राक्षस जैसी चुनौती'
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...