Home Breaking News तीन महीने से नहीं मिली सैलरी, इलाज कराने के लिए भी नहीं बचे थे पैसे, नोएडा की कंपनी में युवक की आत्महत्या
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

तीन महीने से नहीं मिली सैलरी, इलाज कराने के लिए भी नहीं बचे थे पैसे, नोएडा की कंपनी में युवक की आत्महत्या

Share
Share

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पिछले 3 महीनों सेलरी नहीं मिलने से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नोएडा में नौकरी कर रहे युवक को तीन महीने से सैलरी नहीं मिल रही थी, जिसके कारण युवक तनाव में चला गया था और वह बीमार भी था। युवक के पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं थे।

नोएडा में स्थित कंपनी मालिक मृतक युवक को करीब 90 दिनों से रोज उसे सैलरी के लिए टाल रहा था। बुधवार को भी उसे अपने हक की कमाए हुए पैसे नहीं मिले तो वह हताश हो गया। जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

लैब अटेंडेंट की पोस्ट पर कार्यरत था मृतक

मिली जानकारी के अनुसार मृतक डिंपल कुमार मूल रूप से अलीगढ़ का रहना वाला था। वह यहां बिशनपुरा गांव में अपने बड़े भाई के साथ किराये के मकान पर रहता था। 24 वर्षीय डिंपल कुमार नोएडा के सेक्टर-62 के सी ब्लॉक स्थित टेक्सास बॉय लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में लैब अटेंडेंट की पोस्ट पर कार्यरत था। वह रोज अपनी सैलरी के लिए लैब मालिक से गुजारिश करता था, लेकिन रोजाना की तरह मृतक को टाल दिया जाता था। कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने बताया कि यहां 29 स्टाफ है, जो अलग-अलग पोस्ट पर काम कर रहे है। इनकी 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है। सभी को रोज देने का वादा कर टहला दिया जाता है।

See also  देश में उत्पादन शुरू चीन से जारी तनाव के बीच घातक पिनाक मिसाइल प्रणाली का

युवक ने छोड़ा सुसाइड नोट

मृतक डिंपल ने मरने से पहले एक सुइसाइड नोट भी लिख कर छोड़ा है। इसमें कहा है कि मेरी जिंदगी बर्बाद करने वाली कंपनी टेक्सास बॉय लैब है। इस कंपनी ने 3 महीने सैलरी नही दीं और बीमारी का इलाज कराने लायक भी पैसे नहीं है। जिंदगी में बहुत सारे काम पैसे से होते है और वे कंपनी कुछ भी नहीं दे रही। आज मेरी इस दुनिया को छोड़ने का सबसे बड़ा कारण यही कंपनी टेक्सास बॉय लैब है। मृतक ने सुसाईड नोट में अपने छोटे भाई को कहा है कि भाई मेरी वजह से तुम परेशान मत होना। तुम सिर्फ घर वालों की तरफ ध्यान देना है। अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना है। तुम्हारा फोकस सरकारी नौकरी पर होना चाहिए। तुम्हारे भविष्य में घर वालों का भी भविष्य है। आई यू लव मम्मी, पापा और पूरी फैमिली। लव यू जिंदगी। आखिर में लिखा है कि प्लीज मेरी बॉडी का पोस्टमार्टम न कराए।

पुलिस ने दी जानकारी

नोएडा पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को करीब 10 बजे पीआरवी 2372 से सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर-62 के सी-46 कंपनी टैक्सास बॉय लैब में डिंपल कुमार नाम के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होने बताया कि 24 वर्षीय युवक ने कंपनी में सैंपल कलेक्शन रूम में तार से फांसी लगा ली हैं। मौके पर फिल्ड यूनिट को बुलाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...