Home Breaking News सलीमा इम्तियाज अंतरराष्ट्रीय अंपायर नामित होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनीं
Breaking Newsखेल

सलीमा इम्तियाज अंतरराष्ट्रीय अंपायर नामित होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनीं

Share
Share

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सलीमा इम्तियाज ने आईसीसी की अंपायर पैनल में शामिल होकर इतिहास रच दिया है। वह आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ डेवलपमेंट अंपायर में नामांकित होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला अंपायर बनीं। पीसीबी ने एक्स हैंडल पर इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब हो कि इम्तियाज की अंपायरिंग की यात्रा 2008 में शुरू हुई, जब वह पीसीबी की महिला अंपायर पैनल में शामिल हुईं। अंपायरिंग के प्रति उनका जुनून बेटी काइनात के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू से और बढ़ गया। इम्तियाज की बेटी काइनात ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। काइनात ने तब से पाकिस्तान के लिए 40 मैच खेले हैं, जिसमें 19 वन-डे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं।

पाकिस्तानी महिलाओं की बनीं प्रेरणा

इम्तियाज ने एक बयान में कहा, यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह पाकिस्तान की हर महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता उन अनगिनत महिलाओं को प्रेरित करेगी जो खेल में अपनी पहचान बनाने का सपना देखती हैं।

बड़े लेवल पर अंपायरिंग का लक्ष्य

सलीमा ने आगे कहा, मेरा खुद का सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना था। मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद के साथ अवसर मिले हैं, लेकिन बड़े लेवल पर अंपायरिंग करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है।

अंतरराष्ट्रीय पैनल में इम्तियाज का पहला काम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में अंपायरिंग करना होगा, जो सोमवार को मुल्तान में शुरू होगी।

See also  दो माह बाद भी स्वेटर और जूते-मोजे का इंतजार, कंपकंपाती ठंड में ठिठुरने को मजबूर नौनिहाल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा पुलिस ने पकडे फर्जी जीएसटी अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष

 नोएडा। नोएडा के फेज वन थाने में खनन अधिकारी बनकर तीन लाख रुपये...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

नोएडा प्राधिकरण का सबसे बड़ा घोटालेबाज अफसर क्या कभी पकड़ा जाएगा?

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) का सबसे बड़ा घोटालेबाज अफसर क्या कभी पकड़ा जाएगा? नोएडा...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में मंदिर में मूर्तियां खंडित कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, देखिए बड़ी खबर

दादरी (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा में कोतवाली जारचा क्षेत्र के छौलस गांव में...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में नए सत्र में एडमिशन...