Home Breaking News सलमान को सोफे से उठने में हुई दिक्कत, वीडियो देख एक्टर की सेहत के लिए डरे फैंस और बोले- जल्दी ठीक हो जाओ भाई
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सलमान को सोफे से उठने में हुई दिक्कत, वीडियो देख एक्टर की सेहत के लिए डरे फैंस और बोले- जल्दी ठीक हो जाओ भाई

Share
सलमान
Share

मुंबई में ‘बच्चे बोले मोरिया इवेंट’ आयोजित हुआ जिसमें सलमान खान अपनी बहन अलवीरा खान मल्होत्रा के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने समां बांध दिया, स्टेज पर डांस किया, गाना गाया और मुंबई पुलिस ने उनका वेलकम भी किया. ये एक खास दिन था लेकिन इसी दिन सलमान खान का एक वीडियो सामने आया जिसने उनके फैंस को परेशान कर दिया.

28 अगस्त को सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जब फैंस ने इस वीडियो को देखा तो हैरान और परेशान हो गए. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सलमान खान को उठने में कुछ दिक्कत हो रही है. फैंस ने ये सबकुछ नोटिस किया और रिएक्शन देने लगे.

सलमान खान के लिए फैंस हुए परेशान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान सबके साथ सोफे पर बैठे नजर आए. जब उन्होंने सोनाली बेंद्रे को आते देखा तो उठने की कोशिश करते हैं. लेकिन उन्हें उठने में कुछ प्रोबलम होती है और ये कैमरे में साफ दिख रहा है. इसके बाद सोनाली बेंद्रे उनके पास आती हैं गले लगती हैं लेकिन ये वीडियो देखकर फैंस काफी परेशान हो गए.

एक यूजर ने लिखा, ‘ओह माई गॉड..हमारा पसंदीदा एक्टर बूढ़ा हो रहा.’ वहीं किसी दूसरे ने लिखा, ‘दिग्गज एक्टर बूढ़े हो रहे हैं.’ वहं अन्य यूजर ने लिखा, ‘कम ऑन यार, वो 58 के हैं. फिर भी वो ऐसे दिख रहे, सलाम है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे बचपन के पसंदीदा हीरो उम्रदराज हो रहे….और हम भी. याद रखो कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता.’

See also  सलमान खान बिना शादी के बनना चाहते थे पिता, बोले ''सरोगेसी के बारे में सोच रहा था...'

एक्स हैंडल पर एक यूजर ने लिखा, ‘भाई…थके हुए लग रहे और बूढ़े भी. उम्मीद करता हूं वो जल्द ही वापसी करें. और लाइटर हो जाएं…शरीर बहुत भारी लग रहा है.’ एक ने लिखा, ‘इसी प्रोग्राम में सुना भाई की तबीयत ठीक नहीं फिर भी भाई प्रोग्राम में आए.’

‘बच्चे बोले मोरया’ में सलमान खान ने बांधा समां

‘बच्चे बोले मोरया’ इवेंट का मकसद था कि जब भी गणेश उत्सव मनाया जाए तो हर कोई इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति घर लाएं. इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस अपनी वाइफ अमृता फडणवीस के साथ पहुंचे. वहीं इवेंट में बीएमसी कमिश्नर और मुंबई पुलिस कमिश्नर भी आए. सलमान खान ने इस इवेंट में गाना सुनाया और डांस भी किया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...