Home Breaking News 7 महीने की गर्भवती ब्रिटेन खिलाड़ी को सलाम! Paralympics में मेडल जीतकर रच डाला इतिहास
Breaking Newsखेल

7 महीने की गर्भवती ब्रिटेन खिलाड़ी को सलाम! Paralympics में मेडल जीतकर रच डाला इतिहास

Share
Share

पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympic 2024) में बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां 7 महीने की ‘प्रेगनेंट’ पैरा एथलीट ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. यह कारनामा ग्रेट ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहम (Jodie Grinham) ने किया. जोडी ग्रिनहम के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. उन्होंने बता दिया कि मां असली योद्धा होती है. जोडी ग्रिनहम ने तीरंदाजी में मेडल जीता. अब दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है. हर कोई उनके हौसले की दाद दे रहा है.

जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. 31 अगस्त को जोडी ग्रिनहम ने वुमेंस कंपाउंड में ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पैटर्सन पाइन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेला, जिसमें 142-141 के स्कोर से जीत अपने नाम की. बता दें कि हारने वाली फोएबे पैटर्सन पाइन ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.

जोडी ग्रिनहम प्रेगनेंसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली पैरा एथलीट बन गईं. वह करीब 28 हफ्ते यानी 7 महीनें की गर्भवती थीं. इसके बावजूद उन्होंने पैरालंपिक में हिस्सा लेने का फैसला किया और मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करवाया.

गौरतलब है कि जोडी ग्रिनहम के बाएं हाथ में विकलांगता है. वह दाएं हाथ से निशाना लगाती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने आर्चरी के मिक्स्ड टीम कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली है, जो 02 सिंतबर (सोमवार) को खेला जाएगा.

ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद क्या बोलीं?

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद कहा कि निशाना लगाते वक्त बच्चे ने पेट के अंदर किक मारना बंद नहीं किया. ऐसा लगा रहा था कि बच्चा पूछ रहा हो कि मम्मी आप क्या कर रही हैं? लेकिन यह मेरे पेट में मौजूद सपोर्ट बबल एक प्यारी याद दिलाता है. मुझे खुद पर गर्व है. मैंने मुश्किलों का सामना किया है और यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. हालांकि मैं और बच्चा स्वस्थ है.”

See also  दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी हरिओम उर्फ सोनू को न्यायालय द्वारा 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5 हजार रूपये के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...