Home Breaking News भारत मां के शूरवीरों को नमन, नेशनल वॉर मेमोरियल की तीसरी वर्षगांठ पर नेवी-एयरफोर्स चीफ ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Breaking Newsराष्ट्रीय

भारत मां के शूरवीरों को नमन, नेशनल वॉर मेमोरियल की तीसरी वर्षगांठ पर नेवी-एयरफोर्स चीफ ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Share
Share

नई दिल्ली। देश आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की तीसरी वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर आज नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर.चौधरी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षा सचिव अजय कुमार ने भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि स्वतंत्रता के बाद से वीर सैनिकों के बलिदान के प्रमाण के रूप में 25 फरवरी, 2019 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया गया था।

स्कूल बैंड करेंगे एक खास कार्यक्रम

आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की तीसरी वर्षगांठ पर सीबीएसई ने शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के परामर्श से स्कूल बैंड का एक खास कार्यक्रम तैयार किया है। इसके तहत स्कूल बैंड रोटेशन के आधार पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में स्कूल बैंड के कला प्रदर्शन का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, कर्तव्य के प्रति समर्पण और बलिदान की भावना को बढ़ाना है ताकि उन्हें इस प्रतिष्ठित युद्ध स्मारक से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अनुभव हो सके।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के बारे में जानें

बता दें कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक या नेशनल वार मेमोरियल इंडिया गेट के दूसरी ओर केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में 25 फरवरी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया था। यहां 25,942 सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं। इस युद्ध स्मारक में 1947-48 के युद्ध से लेकर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष तक शहीद हुए सैनिकों के नाम भी अंकित किए गए हैं। आतंकवादी विरोधी अभियान में जान गंवाने वाले सैनिकों के नाम भी इस स्मारक में अंकित किए गए हैं

See also  सिंगर केके की मौत पर सस्पेंस, सिर और चेहरे पर चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज किया असामान्य मौत का केस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...