Home Breaking News बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं सामंथा रूथ प्रभु, इस एक्टर संग कर सकती हैं स्क्रीन शेयर!
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं सामंथा रूथ प्रभु, इस एक्टर संग कर सकती हैं स्क्रीन शेयर!

Share
Share

नई दिल्ली। ‘द फैमिली मैन’ सीजन 2 और ‘पुष्पा: द राइज’ में विशेष सॉन्ग ऊ अंटावा से चर्चा में आईं एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अफवाहें थीं कि सामंथा ने कई हिंदी फिल्में साइन की हैं। हालांकि उनकी टीम ने इस जानकारी से स्पष्ट मना कर दिया था।

अब जानकारी आ रही कि एक्ट्रेस ने अपनी पहली हिंदी फिल्म को साइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि, सामंथा की इस हिंदी डेब्यू ये फिल्म दिनेश विजन द्वारा समर्थित है। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि, फिल्म के लिए लगभग सभी कार्यवाही को पूरा कर ली गई है और फिलहाल शूटिंग के लिए शेड्यूल और तारीखों अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

समाचार एजेंसी पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा ने अपनी पहली हिंदी फिल्म साइन कर ली है। इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं। ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान द्वारा बनाई जा रही है, जोकि एक बड़ी बजट का प्रोजेक्ट है और इसमें हिंदी और साउथ इंड्स्ट्री के दो सुपरस्टार एक साथ नजर आएंगे।

अनोखी और पेचीदा होगी फिल्म

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म काफी अनोखी, पेचीदा और कॉमेडी से भरपूर होगी। इस फिल्म का कार्यवाही को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है, जिसमें फिल्म के निर्देशक का नाम भी शामिल है। साथ ही रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि, ये फिल्म साल 2023 के अंत में फ्लोर पर आ सकती है।

See also  सुप्रीम कोर्ट: ED ने माना, आम्रपाली ग्रुप के पूर्व निदेशक की संपत्ति जब्त करने में हुई गलती

साइन की धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म?

वहीं, सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि, सामंथा रुथ प्रभु करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म के लिए संपर्क किया गया है। अक्षय कुमार मुख्य किरदार में होगें। हालांकि अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

साथ ही बता दें, सामंथा जल्द ही करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण में नजर आने वाली हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...