Home Breaking News समय रैना कानूनी पचड़े में फंसे, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अपमानजनक टिप्‍पणी के आरोप में FIR दर्ज
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

समय रैना कानूनी पचड़े में फंसे, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अपमानजनक टिप्‍पणी के आरोप में FIR दर्ज

Share
Share

हैदराबाद: कॉमेडियन समय रैना का यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गया है. पहले दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन को लेकर किए गए एक मजाक के कारण इसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और अब यह एक बार फिर विवादों में आ गया है. शो में एक कंटेस्टेंट के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए डॉग मीट पर की गई टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज की गई है.

अरुणाचल के लोगों पर कमेंट करना पड़ा भारी

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के हालिया एपिसोड में अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली कंटेस्टेंट जेसी नबाम ने अपने राज्य के लोगों पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी कि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. दरअसल हुआ यूं कि शो के फाउंडर समय ने रैना ने उनसे पूछा, ‘क्या उन्होंने कभी डॉग मीट खाया है?. तो उन्होंने कहा कि उन्होंने नहीं खाया है, लेकिन ऐसी अफवाहें सुनी हैं कि लोग इसे खाते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे दोस्त खुद खाते हैं मुझे पता है. वे खुद के पेट्स को भी खा जाते हैं कभी-कभी’. जब उनसे पूछा गया, ‘क्या आप ये मजाक में बोल रही हैं’. इस पर जेसी ने जवाब दिया, ‘नहीं ऐसे ही नहीं बोल रही हूं’.

कंटेस्टेंट के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

शो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस कमेंट पर अरुणाचल की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई और कंटेस्टेंट जेसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 जनवरी 2025 को अरुणाचल प्रदेश के इटानगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को संबोधित करते हुए एक एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि पुलिस की तरफ से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है लेकिन एफआईआर की कॉपी इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

See also  तीसरी लिस्ट: जंगी जहाजों से लड़ाकू विमानों तक, अब देश में होगा 300 से ज्यादा रक्षा उत्पादों का निर्माण, एलान आज

एफआईआर में कहा गया है कि जेसी ने शो में अरुणाचल प्रदेश के लोगों पर विवादास्पद टिप्पणी की है जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए. ताकि आगे से कोई भी इस तरह यहां के लोगों के खिलाफ इस तरह का कमेंट ना करें. इस एपिसोड में समय रैना के साथ कॉमेडियन आकाश गुप्ता और मल्लिका दुआ भी मौजूद थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...