Home Breaking News सुपरनोवा में एक ही फ्लैट को 2 बार बेचा, बिल्डर पर लगा प्रोफाइल फंडिंग के जरिए लोन लेने का आरोप
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

सुपरनोवा में एक ही फ्लैट को 2 बार बेचा, बिल्डर पर लगा प्रोफाइल फंडिंग के जरिए लोन लेने का आरोप

Share
Share

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा के होम बायर्स ने सुपरटेक बिल्डर पर करीब सवा सौ करोड़ का फ्रॉड करके का आरोप लगाया है.  इन बायर्स को इस ठगी का तब पता चला जब इनके पास एडीएम का लेटर आया. लोगों का कहना है कि करीब 75 बायर्स के साथ धोखाधड़ी की गई है. लोगों ने कहा कि वो सब इसको लेकर नोएडा अथॉरिटी, बिल्डर और प्रशासन से मिल चुके हैं. साथ ही इन लोगों का कहना है कि वो अब सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और अपनी समस्या से उनको अवगत कराएंगे.

सुपरनोवा के होम बायर्स का कहना है कि बिल्डर ने उनके फ्लैट्स को दो-तीन बार बेच दिया है और रजिस्ट्री होने नहीं देता है. हर फ्लैट से बिल्डर को 20 से 21 लाख रुपये का लाभ होता है. जिसके कारण बिल्डर एक ही फ्लैट को बार-बार बेच रहा है और ये पहले जो फ्लैट्स बेचे है वो किसी और को नहीं उनके ही अपने आदमी हैं. पहले लैंडर से अपनी ईएमआई चुकाया नहीं दोबारा से ईएमआई उठा ली. अब पहले वाला लैंडर हमारे ऊपर प्रेशर जमा रहा है और एडीएम के नोटिस के बाद हमे पता चला कि हमारे फ्लैट्स को दूसरे किसी और ने भी खरीदा हुआ है.

सड़कों पर उतरे होम बायर्स

बायर्स ने बताया कि इस बारे में हमने जब बिल्डर के पास गए तो उसने बताया कि हां हमने ये प्रोफ़ाइल फ्रॉड किया है. लेकिन किसी को उजागर मत करो हम सब मिलकर सेटलमेंट कर लेंगे आपको आपका फ्लैट्स कही नहीं जाएगा आपको ही मिलेगा. सोसाइटी के AOA प्रेसिडेंट पंकज कौशिक, बायर्स मीरा आरिफ अली और बायर्स राहुल आहूजा ने बताया कि कुल इस सोसाइटी में 75 बायर्स है. जिसके साथ ये फ्रॉड बिल्डर ने किया है. इस समस्या को लेकर हमने प्राधिकरण, पुलिस, डीएम और बिल्डर को अवगत करा दिया है. जल्द ही हम सीएम योगी से मिलेंगे और समस्या से अवगत कराएंगे ताकि बिल्डर के खिलाफ शासन प्रशासन ठोस कदम उठा सके. इन्होंने बताया कि सुपरनोवा में करीब सवा सौ करोड़ रुपए का बायर्स के साथ बिल्डर ने फ्रॉड किया है.

See also  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत, सामूहिक दुष्कर्म के बाद की हत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...