Home Breaking News Sana Saeed शाहरुख खान की ‘बेटी’ ने जब सालों बाद किया कमबैक, देखिये लुक
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Sana Saeed शाहरुख खान की ‘बेटी’ ने जब सालों बाद किया कमबैक, देखिये लुक

Share
Sana Saeed
Share

Shahrukh Khan’s ‘daughter’ Sana Saeed: बॉलीवुड फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट्स का खासा बोलबाला रहता है। खासकर 90 के दशक में आए कई चाइल्ड आर्टिस्ट्स ने उस समय पर लोगों का दिल जीत लिया था। इन्हीं चाइल्ड आर्टिस्टिस में से एक थीं Sana Saeed, जो अब काफी बड़ी हो गई हैं। सना सईद ने पहली ही फिल्म में अपने अभिनय और मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था। सना सईद का जन्म 22 सितंबर 1988 को हुआ था। इस साल सना अपना 33वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। सना के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…

मुंबई में जन्मीं सना सईद ने बचपन में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। सना ने महज 10 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था। डेब्यू भी किंग खान की फिल्म से। सना सईद शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल स्टारर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में छोटी अंजली की भूमिका निभाई थी। अपनीपहली ही फिल्म से सना सईद ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। इस फिल्म के बाद सना सईद शाहरुख और रानी की ही फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में भी नजर आईं। हालांकि इस फिल्म में शाहरुख और सना दोनों ही कैमियो में थे। इसके बाद रानी मुखर्जी और बॉबी देओल स्टारर फिल्म में भी सना ने बाल कलाकार के रूप में काम किया।

इनन तीन फिल्मों में काम करने के बाद Sana Saeed कई सालों तक बड़े पर्दे से गायब रहीं। हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने धारावाहिकों में भी काम किया। साल 2008 में धारावाहिक ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ और ‘लो हो गई पूजा इस घर की’ जैसे धारावाहिकों में सना सईद नजर आईं। छोटे पर्दे पर सना सईद का जादू कुछ खासा नहीं चला। इसके कुछ सालों बाद सना एक बार फिर से डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 6’, ‘झलक दिखला जा 7’, ‘नच बलिए 7’ और ‘झलक दिखना जा 9’ में भी नजर आईं।

See also  Sunny Leone ने जब अपनी एक फैन को दी एडल्ट फिल्में न देखने की नसीहत, वायरल हो रहा है वीडियो

इसके बाद सना सईद ने साल 2012 में क बार फिर से धर्मा प्रोडक्शन के बैनरतले बड़े पर्दे पर कदम रखा। सना ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म में सना ने अपने बोल्ड अंदाज से तड़का लगा दिया था। छोटी बच्ची की छवि को पूरी तरह से गायक करते हुए सना ने फिल्म में हॉट चिक लुक अपनाया जिसे खूब पसंद किया गया। हालांकि फिलहाल एक बार फिर से सना फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। बात दें कि इन दिनों सना सई Los Angeles (UK) में रह रही हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...