Home Breaking News IPL में संजू सैमसन मेरे फेवरेट कप्तान, वह बिल्कुल MS धोनी जैसे कूल: युजवेंद्र चहल
Breaking Newsखेल

IPL में संजू सैमसन मेरे फेवरेट कप्तान, वह बिल्कुल MS धोनी जैसे कूल: युजवेंद्र चहल

Share
Share

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर विराजमान है। उन्होंने इस सीजन में अब तक कुल 7 मैच खेलते हुए 12 विकेट चटकाए है।

इस बीच उन्होंने हाल ही में आईपीएल में अपने पसंदीदा कप्तान के नाम का खुलासा किया है। बता दें कि चहल अब तक कुल 3 कप्तानों के अंदर आईपीएल खेल चुके है। इस बीच उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी नहीं, बल्कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपना फेवरेट कप्तान माना है।

सोमवार को शिव जी की पूजा का बना है शुभ योग, जानें पंचांग अनुसार तिथि-नक्षत्र और आज का राहुकाल

Yuzvendra Chahal ने Sanju Samson को बताया IPL में अपना फेवरेट कप्तान

दरअसल, साल 2022 के बाद से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गेंदबाजी में काफी सुधार आया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बदलाव का क्रेडिट संजू सैमसन को दिया और हाल ही में उन्हें आईपीएल में अपना पसंदीदा कप्तान भी बताया।

चहल ने कहा कि आईपीएल में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और संजू सैमसन की कप्तानी में खेलने के दौरान उन्हें वो आजादी मिली, जो एक बॉलर चाहता है।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, ”मेरे फेवरेट कप्तान संजू सैमसन है। मुझे लगता है कि वो काफी हद तक माही भाई जैसे है। एकदम शांत और कूल रहते हैं। साल 2022 में बतौर गेंदबाज मुझमें जो 10 फीसदी भी सुधार आया है, वो संजू की वजह से ही है।”

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में अब तक कुल 12 विकेट हासिल करने के साथ ही 226 रन लुटाए है। संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने 7 मैच खेलते हुए 5 मैच जीते है और 2 मैचों में हार का सामना किया है

See also  नीतीश राणा ने आरसीबी के खिलाफ केकेआर की जीत को बताया साझा प्रयास,पढ़े सुयश शर्मा की तारीफ में कसीदे
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...