Home Breaking News संजू सैमसन ने मैच के बाद किया टीम इंडिया के प्लान का खुलासा, बताया कहां हुई चूक
Breaking Newsखेल

संजू सैमसन ने मैच के बाद किया टीम इंडिया के प्लान का खुलासा, बताया कहां हुई चूक

Share
Share

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में भले ही टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने इस मैच में 63 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए।

इससे पहले बारिश से बाधित इस मैच में 10-10 ओवर की कटौती करनी पड़ी और 40-40 ओवर का मैच खेला गया जिसमें भारत के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम 8 विकेट खोकर 240 रन ही बना पाई।

संजू ने बताया कहां हुई चूक?

टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सर्वाधिक 86 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। मैच के बाद संजू सैमसन ने बताया कि उनसे कहां चूक हो गई। उन्होंने कहा कि “थोड़ा टाइम विकेट पर गुजारना पसंद करता हूं। खेलते हैं तो मैच जीताने के लिए लेकिन थोड़ा सा रह गया। दो शॉट्स रह गया लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।” आपको बता दें कि आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 30 रन बनाने थे लेकिन संजू 1 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 21 रन ही बना पाए और टीम इंडिया को 9 रनों से मैच गंवाना पड़ा।

See also  पहाड़ियों की रानी दार्जिलिंग की कुछ अविस्मरणीय यादें

उन्होंने कहा कि “उनके गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन तबरेज शम्सी थोड़े महंगे साबित हुए थे। हमने उन्हें टारगेट करने का लक्ष्य बना लिया था। मैं जानता था कि आखिरी ओवर वही गेंदबाजी करेंगे। मैं 4 छक्के लगा सकता था।” सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...