Home Breaking News चेपॉक में जीत के बाद भी बोले संजू सैमसन- MS Dhoni के खिलाफ कुछ भी काम नहीं करता
Breaking Newsखेल

चेपॉक में जीत के बाद भी बोले संजू सैमसन- MS Dhoni के खिलाफ कुछ भी काम नहीं करता

Share
Share

नई दिल्ली। चेपॉक के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हार का स्वाद चखाया। 15 साल बाद संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान को इस ग्राउंड पर जीत नसीब हुई है। जीत भले ही रजवाड़ों के हाथ लगी हो, लेकिन एमएस धोनी की तूफानी बैटिंग देखने का घरेलू फैन्स का सपना भी साकार हो गया।

माही ने चेपॉक में अपनी बल्लेबाजी से जमकर गदर काटा और महज 17 गेंदों में 32 रन कूटे। संदीप शर्मा की अच्छी किस्मत कह लीजिए या फिर सीएसके का बुरा लक, क्योंकि चेन्नई और जीत के बीच महज एक बड़े शॉट की दूरी थी, जो धोनी आखिरी गेंद पर लगाने में नाकाम रहे।

बॉलर्स को दिया कप्तान सैमसन ने जीत का श्रेय

राजस्थान को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाने वाले कप्तान संजू सैमसन टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा, “आपको खिलाड़ियों को क्रेडिट देना ही होगा। गेंदबाज आखिरी समय पर खुद को कूल रखने में कामयाब रहे और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने कुछ शानदार कैच भी लपके। मेरी चेपॉक के मैदान पर अच्छी यादें नहीं रही हैं और मैं यहां कभी नहीं जीता हूं इस वजह से आज टीम को जीत दिलाना चाहता था।”

आज गुरुवार को अष्टमी की तिथि, पंचांग अनुसार जानें मुहूर्त-नक्षत्र, राहुकाल

पावरप्ले में गेंदबाजों ने किया बढ़िया काम

सैमसन ने आगे कहा, “बॉल ग्रीप कर रही थी और इस वजह से हम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एडम जंपा को लेकर आए। हमारे लिए पावरप्ले काफी अच्छा रहा और हम रुतुराज का विकेट लेने में भी सफल रहे। हमारा प्लान पावरप्ले में कम से कम रन देना था, क्योंकि उसके बाद का काम करने के लिए हमारे पास स्पिनर्स मौजूद थे।”

See also  एयरपोर्ट पर फिर दिखा गुलदार, टर्मिनल क्षेत्र में कुत्तों के पीछे भागा, CCTV में कैद हुई तस्वीर

संजू ने की धोनी की जमकर तारीफ

संजू सैमसन ने आखिरी दो ओवरों में धोनी द्वारा की गई तूफानी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “आखिरी दो ओवर काफी तनाव से भरे हुए थे। मैं गेम को डीप में ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब धोनी क्रीज पर हों, तो आप बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। आपको इस चीज के लिए उनका सम्मान करना ही होगा और हम सबको पता कि वह क्या कर सकते हैं। उनके (धोनी) खिलाफ कुछ भी काम नहीं आता है।”

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...