Home Breaking News झगड़े में संवासिनी की जान गई, छह दिन बाद भी एफआईआर नहीं
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

झगड़े में संवासिनी की जान गई, छह दिन बाद भी एफआईआर नहीं

Share
Share

लखनऊ। मोतीनगर स्थित अपना घर आश्रम में मानसिक 23 वर्षीय मंदित संवासिनी की पिटाई से मौत के मामले में पुलिस अधिकारी और विभाग के लोग मामला दबाने में लगे हैं। घटना के बाद अबतक हुई जांच में डीपीओ ने सिर्फ केयर टेकर को हटा कर संचालक को नोटिस जारी की। वहीं, पुलिस ने अबतक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिला प्रोवेशन अधिकारी (डीपीओ) विकास सिंह का दावा है कि सिर्फ केयरटेकर को हटाकर पल्ला झाड़ लिया।

वहीं, आश्रम में जो खामियां मिली, इसके अलावा अन्य जिम्मेदारों पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। उधर, जिलाप्रशासन से सिर्फ मजिस्ट्रेट जांच के लिए टीम गठित की गई, लेकिन अबतक वहां से भी मामला ठंंडे बस्ते में है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को संवासिनी की डंडे से पिटाई हुई थी। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और वह इलाज के अभाव में आश्रम में ही तड़पती रही।

आश्रम के कर्मचारियों ने न तो पुलिस को इसकी सूचना दी और न ही अस्पताल ले गए। संवासिनी की मौत के बाद खानापूर्ती के लिए केयरटेकर उसे बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में संवासिनी की मौत का कारण हेड इंजरी आया। इसके अलावा उसके शरीर में चोटों के निशान मिले थे।

See also  जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जानिए अभी तक कितने आरोपित जा चुके हैं जेल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...