Home Breaking News ‘मेरे किसी काम नहीं आओगे’, इस खिलाड़ी पर बुरी तरह से भड़के सरफराज अहमद
Breaking Newsखेल

‘मेरे किसी काम नहीं आओगे’, इस खिलाड़ी पर बुरी तरह से भड़के सरफराज अहमद

Share
Share

पाकिस्तान क्रिकेट में हमेशा कुछ न कुछ बवाल होता रहता है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम की कप्तानी को लेकर लंबे समय तक विवाद चला. फिर कोचिंग कोचिंग स्टाफ से लेकर सेलेक्शन कमिटी में हुए फेरबदल को लेकर कई आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे. इसी दौरान हारिस रऊफ का ऑस्ट्रेलिया न जाने का फैसला भी बड़ी विवाद की वजह बना. अब पाकिस्तान क्रिकेट में एक और बवाल होने की पटकथा लिखी जा रही है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची पाकिस्तान की स्क्वाड के दो खिलाड़ी आपस में झगड़ते नजर आ रहे हैं. इनमें एक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद है तो दूसरे सऊद शकील हैं. इन दोनों के बीच ट्रेनिंग सेशन के दौरान यह बहस होती है.

इस तरह शुरू हुई बहस

अभ्यास सत्र के दौरान सरफराज साथी खिलाड़ी शकील से स्वैप करने के लिए कहते हैं. इस पर शकील जवाब देते हैं कि ‘मैं आपके कब तक काम आऊंगा?’ इस पर सरफराज नाराज हो जाते हैं और दूसरे खिलाड़ी के साथ स्वैप करते हुए कहते हैं कि ‘मेरे कोई काम नहीं आओगे भाई. मैंने तो कहा ही नहीं आपको. पहली बात तो मैंने आपको स्वैप करने के लिए कहा ही नहीं. मुझे जिससे स्वैप करना था, मैंने कर लिया.’ इसके बाद शकील कहते हैं, ‘स्वैप तो कर लिया न, काम आ गया’. यहां फिर सरफराज कहते हैं कि मैंने कोई स्वैप नहीं किया.

क्रिकेट के चाहने वाले इस वीडियो को अब खूब शेयर कर रहे हैं. इसे लेकर यह तक कहा जा रहा है कि यह बहस यहीं खत्म नहीं होनी है, यह आगे भी चलती रहेगी और एक बड़े बवाल का कारण बनेगी. कुछ फैंस लिख रहे हैं कि सरफराज ने अपनी कप्तानी में शकील को बेंच पर बैठाए रखा, इसीलिए शकील अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

See also  उमरान मलिक और संजू सैमसन को मौका नहीं देने पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये मेरी टीम है और...

14 दिसंबर से शुरू होगी पाक-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी. इससे पहले पाक टीम कैनबरा में पीएम-11 के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. यहां तक कि इस टीम को आखिरी बार ऑस्ट्रलिया में साल 1995 में टेस्ट मुकाबले में जीत मिली थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...