Home Breaking News गोरखपुर में सत्यम हॉस्पिटल सील, संचालक पर मुकदमा दर्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोरखपुर में सत्यम हॉस्पिटल सील, संचालक पर मुकदमा दर्ज

Share
Share

गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गुलरिहां क्षेत्र के भटहट कस्बे में स्थित सत्यम अस्पताल को पुलिस की मौजूदगी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सील कर दिया। थाना पुलिस ने आरोपित संचालक जैनपुर टोला सत्यनगर निवासी रंजीत निषाद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। तीन दिसंबर को अस्पताल में भर्ती एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। महिला के पति ने चार दिसंबर को तहरीर देते हुए संचालक पर आरोप लगाया था कि डिग्री नहीं होने के बाद भी वह इलाज कर रहा था।

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल सिंह, एएसपी सीओ चौरीचौरा मानुष पारिक एवं गुलरिहां थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय पूरी टीम के साथ सत्यम हॉस्पिटल पहुंचे। जहां अस्पताल खुला हुआ था लेकिन कोई भी कर्मचारी अथवा रोगी मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले अस्पताल का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान मिले अभिलेख व अन्य सामानों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को बाहर से बंद करते हुए अपना ताला लगाकर सील कर दिया। एएसपी सीओ मानुष पारिक ने बताया कि कब्जे में लिए गए अभिलेखों की जांच कराई जाएगी। अस्पताल संचालक के विरुद्ध तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसे पुलिस ने दबोच लिया है।

यह था मामला

क्षेत्र के जैनपुर टोला काजीपुर निवासी रामदवन ने गुलरिहा थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया था कि तीन दिसंबर की शाम चार बजे पत्नी सोनावत के पेट में अचानक दर्द शुरू हुआ। उपचार के लिए भटहट के सत्यम हास्पिटल में भर्ती किया। बुधवार की सुबह करीब चार बजे अस्पताल संचालक मेरी पत्नी को आपरेशन थियेटर में ले गया। आधे घंटे बाद हालत गम्भीर कहते हुए अपने निजी गाड़ी से खजांची चौराहे के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रामवदन ने आरोप लगाया था कि डाक्टर की अनुपस्थिति में डिग्री नहीं होने के बाद भी अस्पताल संचालक पत्नी का उपचार कर रहा था। उसके गलत उपचार से पत्नी की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने पति की तहरीर पर संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही थी।

See also  .अंधेरे में बिस्तर पर आए पड़ोसी को समझ लिया पति, असलियत पता चलने तक हो चुका था रेप

एक और अस्पताल व पैथोलाजी मिली अपंजीकृत, सील

सत्यम हास्पिटल को सील करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भटहट चौराहे पर न्यू लाइफ केयर हास्पिटल का निरीक्षण किया। हास्पिटल अपंजीकृत पाया गया। संचालक जावेद खान उपस्थित नहीं मिले। स्टाफ की उपस्थिति में उसे सील कर दिया गया। इसके बाद टीम ने भटहट में ही पापुलर पैथोलाजी की जांच की। बिना पंजीकरण के उसे संचालित किया जा रहा था। संचालक वसीम अख्तर पंजीकरण से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए। इसे भी सील कर दिया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...